कल्याण आयुर्वेद- आजकल नौजवानों में अक्सर धातु रोग की समस्या देखी जाती है. उनको जवानी में कदम रखते ही धात गिरने की समस्या हो जाता है. यह समस्या पहले लोगों में बहुत कम होती थी. लेकिन आजकल यह समस्या आम हो गई है क्योंकि नौजवान शादी से पहले अपने मन में सेक्स के बारे में लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. वही आजकल इंटरनेट का जमाना है और ज्यादातर युवा वर्ग के लोग एक्स फिल्में देखना पसंद करते हैं और दिन भर उसके विषय में ही सोचते रहते हैं. जिस कारण उनका वीर्य अपने स्थान से चलाएमान होकर मूत्र मार्ग के द्वारा बाहर आने को करता है.
वीर्य सही फ्लो ना होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाता है और बूंद-बूंद या तार- तार करके यही फिर पेशाब के साथ या बैठे-बैठे ही निकल जाता है. इसे ही धातु रोग यानी धात गिरना कहा जाता है. कई बार इतनी कमजोरी भी आ जाती है कि किसी लड़की के बारे में सोचने मात्र से ही उनका वीर्यपात हो जाता है. यदि आप भी ऐसे समस्या से परेशान हैं तो आज हम आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप इस समस्या से सिर्फ 1 दिन में ही छुटकारा पा सकते हैं.
चलिए जानते हैं धात गिरना की समस्या दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय-
1 .अखरोट के छिलके को जलाकर भस्म बना लीजिए और इसमें बराबर मात्रा में देशी खांड मिलाकर इसको 10 ग्राम तक की मात्रा में पानी के साथ सुबह खाली पेट और रात को खाना खाने के बाद सेवन करने से धातु रोग बहुत जल्द ठीक हो जाता है.
2 .बरगद से निकलने वाला दूध 10 बूंद सुबह खाली पेट एक बतासे में मिलाकर खा लेना चाहिए. यह धातु रोग का बहुत ही आसान और प्रभावशाली उपाय है.
3 .बबूल की बिना बीजों की फली को छाया में सुखा लीजिए, आप लगभग 15 ग्राम इसे लें, 8 ग्राम तालमखाना, और 3 ग्राम बीजबंद एवं 35 ग्राम मिश्री सभी को पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को सुबह नाश्ते से एक घंटा पहले फांक कर ऊपर से देसी गाय का दूध 250 ग्राम पी लें. इस प्रयोग से सभी प्रकार के प्रेमेह और धातु रोग नष्ट होते हैं. यह सभी चीजें आपको पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाती है. धातु रोग से पीड़ित लड़के और लड़कियां दोनों के लिए ही यह प्रभावशाली नुस्खा है.
4 .आयुर्वेद की दवा दुकानों से धातु पौष्टिक चूर्ण और चंद्रप्रभा वटी खरीदकर एक चम्मच की मात्रा में धातु पौष्टिक चूर्ण और दो गोली चंद्रप्रभा वटी सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से धात गिरना यानी धातु रोग दूर हो जाता है. इसका एक ही खुराक खाने से आपको लाभ होगा. यह आजमाया हुआ आयुर्वेदिक दवा है. इसका सेवन 2-3 महीने तक करने से धात गिरने की समस्या जड़ से ख़त्म हो जाती है और वीर्य गाढ़ा होकर नपुंसकता दूर हो जाती है सेक्स पावर में बढ़ोतरी होती है.
नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है. हालांकि इसका सेवन करना किसी तरह का नुकसानदायक नहीं है लेकिन सेवन करने से पहले आप किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी रोजाना पाने के लिए इस चैनल को अवश्य फॉलो कर लें. धन्यवाद.
![]() |
सिर्फ 1 दिन में बंद हो जाएगा धात गिरना, करें ये आयुर्वेदिक उपाय |
चलिए जानते हैं धात गिरना की समस्या दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय-
1 .अखरोट के छिलके को जलाकर भस्म बना लीजिए और इसमें बराबर मात्रा में देशी खांड मिलाकर इसको 10 ग्राम तक की मात्रा में पानी के साथ सुबह खाली पेट और रात को खाना खाने के बाद सेवन करने से धातु रोग बहुत जल्द ठीक हो जाता है.
2 .बरगद से निकलने वाला दूध 10 बूंद सुबह खाली पेट एक बतासे में मिलाकर खा लेना चाहिए. यह धातु रोग का बहुत ही आसान और प्रभावशाली उपाय है.
3 .बबूल की बिना बीजों की फली को छाया में सुखा लीजिए, आप लगभग 15 ग्राम इसे लें, 8 ग्राम तालमखाना, और 3 ग्राम बीजबंद एवं 35 ग्राम मिश्री सभी को पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को सुबह नाश्ते से एक घंटा पहले फांक कर ऊपर से देसी गाय का दूध 250 ग्राम पी लें. इस प्रयोग से सभी प्रकार के प्रेमेह और धातु रोग नष्ट होते हैं. यह सभी चीजें आपको पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाती है. धातु रोग से पीड़ित लड़के और लड़कियां दोनों के लिए ही यह प्रभावशाली नुस्खा है.
4 .आयुर्वेद की दवा दुकानों से धातु पौष्टिक चूर्ण और चंद्रप्रभा वटी खरीदकर एक चम्मच की मात्रा में धातु पौष्टिक चूर्ण और दो गोली चंद्रप्रभा वटी सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से धात गिरना यानी धातु रोग दूर हो जाता है. इसका एक ही खुराक खाने से आपको लाभ होगा. यह आजमाया हुआ आयुर्वेदिक दवा है. इसका सेवन 2-3 महीने तक करने से धात गिरने की समस्या जड़ से ख़त्म हो जाती है और वीर्य गाढ़ा होकर नपुंसकता दूर हो जाती है सेक्स पावर में बढ़ोतरी होती है.
नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है. हालांकि इसका सेवन करना किसी तरह का नुकसानदायक नहीं है लेकिन सेवन करने से पहले आप किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी रोजाना पाने के लिए इस चैनल को अवश्य फॉलो कर लें. धन्यवाद.
0 Comments