जांघों के बीच की खुजली को 1 दिन में कर सकते हैं खत्म, इस्तेमाल करें ये आसान घरेलू नुस्खे

कल्याण आयुर्वेद- दोनों पैरों के बीच यानी जांघों के आसपास लोगों को खुजली करते हुए आपने कई बार देखा होगा. अपने प्रियजनों को भी इस बीमारी से जूझते हुए आपने देखा होगा. अक्सर ये बीमारी गर्मियों के मौसम में पसीना ज्यादा होने से और चिकनी जांघों के बीच में खुजली होने लगती है. जांघों के बगल में होने से यह जल्दी ठीक नहीं होती है.
जांघों के बीच की खुजली को 1 दिन में कर सकते हैं खत्म, इस्तेमाल करें ये आसान घरेलू नुस्खे
ऐसे में लोग कई बार दफ्तर या सार्वजनिक जगहों में होते हैं तो खुजली होने लगती है. जिसके कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इसलिए हम आपको आज ऐसी आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके इस्तेमाल से आप खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
जांघों के बीच की खुजली को 1 दिन में कर सकते हैं खत्म, इस्तेमाल करें ये आसान घरेलू नुस्खे
चलिए जानते हैं उन लोगों के बारे में-
आंवला और नारियल का तेल-
आंवला खाने से जहां कई बीमारियां दूर हो जाती है. वही खुजली दूर करने के लिए आंवला की गुठली जलाकर उसे पीस लें. फिर उसमें नारियल का तेल मिलाकर खुजली पर लगाएं 2 दिनों में ही यह खुजली के नामो निशान को मिटा देगा.
सरसों का तेल, पानी और चुना-
सरसों का तेल, चुना और पानी को मिलाकर पेस्ट की तरह बना लें. अब खुजली वाले हिस्से पर इसे लगा लें, खुजली समाप्त हो जाती है.
अजवाइन-
अजवाइन जहां कई पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करती है. वहीं खुजली के लिए भी काफी लाभदायक होता है. इसके लिए 20 ग्राम अजवायन को 100 ग्राम पानी में उबालें. शरीर में जहां भी खुजली हो वहां पानी लगा लें. खुजली समाप्त हो जाएगी, साथ ही हल्के पानी में अजवाइन को घिसकर खुजली के ऊपर लगाएं. इससे खुजली जड़ से समाप्त हो जाती है.
खट्टा दही-
जांघों के बीच की खुजली को दूर करने में खट्टा दही काफी मददगार होता है क्योंकि दही में खुजली दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं. इसके लिए प्रभावित हिस्से पर पेस्ट की तरह दही को लगाएं.
नींबू और केला-
केला खाना जितना गुणकारी है. उतना ही केला बीमारियों को दूर करने में भी कारगर है. नींबू को केले के रस में मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाइए. इससे खुजली ठीक हो जाती है.
नींबू का रस और नारियल का तेल-
एक चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से खुजली दूर हो जाती है.
जांघों के बीच की खुजली को 1 दिन में कर सकते हैं खत्म, इस्तेमाल करें ये आसान घरेलू नुस्खे
खुजली दूर करने के नुस्खे-
काली मिर्च, मुर्दा शंख और कलई वाला चूना 10-10 ग्राम लेकर इसे बारीक पीस लें. इसके बाद इसमें गाय का घी डालकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तैयार होने के बाद 3 दिन से दिन में 4 बार इसे लगाएं एक्जिमा की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां रोजाना पाने के लिए इस चैनल को अवश्य फॉलो कर लें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments