दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं ३४ वर्ष की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. हर कोई आखिर यही सोच रहा है कि सुशांत एक सफल अभिनेता थें, फिर भी उन्होंने ऐसा क्यूँ किया ? आज हम आपको इसके 10 कारण बताने जा रहे हैं, जिसके जानकर आपका भी दिल टूट जायेगा.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
तो आइये जानते हैं -
1.सफलता और असफलता - दोस्तों, सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल पवित्र रिश्ता से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई थी. इस सीरियल की वजह से वह रातों-रात फेमस हो गए थे. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. जहां उन्हें लोकप्रियता मिली और फेमस भी हुए परंतु फिर उन्हें असफलताओं ने घेर लिया.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
2.करियर की ढलान - आपको बता दें काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत का करियर ढलान की ओर जा रहा था. इसका कारण था रुकी हुई फिल्में. इस बात का असर उनके ऊपर ज्यादा पड़ने लगा था.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
3.काम आया और गया - आपको बता दें सुशांत के पास कई फिल्में आई थी. लेकिन कोई भी फिल्म टिकी नहीं. जिससे उनका कैरियर बर्बाद होता नजर आ रहा था. यह बात सुशांत का दिल तोड़ने वाला था.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
4.हमेशा रह गये बाहरी - आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों का कहना है, कि सुशांत हमेशा बाहर ही रह गए. बॉलीवुड में काम करने के बाद भी उन्हें कभी बॉलीवुड का परिवार नहीं माना गया. इस बात का खुलासा सुशांत ने खुद इंटरव्यू में किया था.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
5.उड़ता रहा मजाक - सुशांत ने इंटरव्यू में बताया था कि लोग उनका पीठ पीछे मजाक उड़ाते हैं. यही इस बारे में सलमान खान ने भी कहा था, कि ''कौन सुशांत ? मैं उसके साथ फिल्म क्यों बनाऊं'' लेकिन सुशांत ने इस बारे में कभी खुलकर नहीं कहा.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
6.मिलता रहा धोखा - करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्राइव जैसी बेहतरीन फिल्म ऑफर की थी. लेकिन इसके बदले उन्हें कई फिल्में और प्रोजेक्ट छोड़नी पड़ी. बहुत मेहनत करने के बाद सुशांत को बताया गया, कि यह फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी और फिर उन्हें बिना बताए इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया. यह सुशांत के लिए एक बड़ा धोखा था.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
7.गलत लोगों का साथ - सुशांत सिंह राजपूत के एक दोस्त ने चिट्ठी में लिखा था, कि उन्हें गुस्सा आता है कि सुशांत बुरे और गलत लोगों के संगत में आ गए हैं, जो उन्हें कभी भी उनकी कीमत नहीं आंकने देते.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
8.सफलता पर भी स्वीकृति नहीं - दोस्तों, हम सभी जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत को सफलता तो हर बार मिली. लेकिन कभी भी सफलता पर उन्हें स्वीकृति नहीं मिली. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी उन्हें किसी सम्मान का हक़दार नहीं बनाया गया.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
9.डिप्रेशन और दबाव - सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है जिसे हम में से कम ही लोग बीमारी मानते हैं. डिप्रेशन की वजह से दवा भी खा रहे थे. लेकिन उन्हें लगा कि वह ठीक हो गए हैं उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
10.छुट गया दोस्तों का साथ - सुशांत सिंह राजपूत ने खुद को काफी अकेला कर लिया था और लोग भी उन्हें खुद से दूर करते गए थे, जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. वह पिछले कई महीनों से इन सभी से दूर था. आखिर में सुशांत ने हार मान कर सुसाइड कर लिया.
 |
सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड, ये है इसके 10 कारण, जो आपका भी दिल तोड़ देंगे |
0 Comments