कल रविवार को है साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण, इतनी देर के लिए हो जाएगा अँधेरा, जानें ग्रहण का समय और सूतक काल

कल रविवार को है साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण, इतनी देर के लिए हो जाएगा अँधेरा, जानें ग्रहण का समय और सूतक काल
कल रविवार यानि 21 जून 2020 को पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण वलयाकार सूर्यग्रहण होगा. जिसमें सूरज की चारों तरफ कंगन के आकार की छवि दिखाई पड़ेगी. इस सूर्य ग्रहण में चांद सूरज को केंद्र से कवर करेगा. जिससे सूरज का किनारे का गोलाकार कुछ भाग ही दिखेगा. जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. यह ग्रहण कल रविवार को सुबह 9:15 से शुरू हो जाएगा और 12:10 दोपहर में कुछ देर के लिए हल्का अंधेरा छा जाएगा. इसके बाद 3:04 पर सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा. यह लगभग 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा.
आपको बता दें कि ग्रहण का सूतक काल शनिवार 20 जून की रात 9:25 से शुरू हो जाएगा. ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक के समय को सामान्यतया अशुभ माना जाता है. इस दौरान शुभ कार्य करना वर्जित होता है. सूर्य ग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, दक्षिण पूर्वी यूरोप और अफ्रीका में भी दिखाई देगा.
इस दौरान मंदिर के दरवाजे भी बंद कर दिया जाता है ताकि भगवान तक भी ग्रहण का अशुभ प्रभाव ना पहुंच सके. सूतक में खाना नहीं बनाया जाता है वही सूतक में गर्भवती महिलाओं पर भी ग्रहण का अशुभ प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. इसलिए ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने से मना होता है. सूतक काल का समय अशुभ होता है क्योंकि इस दौरान राहु, सूर्य और चंद्रमा का ग्रास कर लेता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है और सूरज की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है तो इस स्थिति को सूर्यग्रहण के नाम से जाना जाता है.
स्रोत- रोचक पोस्ट.

Post a Comment

0 Comments