दोस्तों, बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें ईयरफ़ोन लगाने का बहुत शोक है. लोग काफी समय तक ईयरफ़ोन लगाए रहते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से ही एक हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके विषय में कुछ बहुत जरूरी बातें बताने वाले हैं, जो आपको जरुर जानना चाहिए.
 |
क्या आप भी ईयरफ़ोन से करते हैं काफी देर तक बात, तो जरुर पढ़ें यह खबर |
तो आइये जानते हैं विस्तार से -
1.बहरापन - दोस्तों, एक स्टडी के अनुसार बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति लगातार 2 घंटे से ज्यादा 90 डेसीमल से ज्यादा साउंड सुनता है तो उसे बहरेपन की शिकायत हो सकती है. आपको बता दें किसी भी व्यक्ति के कान की शक्ति 90 डेसीमल तक होती है. लेकिन वहीं बार बार गाना सुनने की वजह से यह शक्ति 40-50 प्रतिशत कम हो जाती है. जिससे व्यक्ति को दूर की आवाज सुने नहीं देती.
 |
क्या आप भी ईयरफ़ोन से करते हैं काफी देर तक बात, तो जरुर पढ़ें यह खबर |
2.कान का संक्रमण - दोस्तों, अगर आप ऑफिस या घर पे ईयरफ़ोन का यूज़ करते हैं और वह ईयरफ़ोन एक दुसरे के साथ शेयर करते हैं तो इससे आपको कान के संक्रमण का खतरा बना रहता है.
3.कान सुन्न होना - दोस्तों, लम्बे समय तक ईयरफ़ोन से गाने सुनना या बात करना आपके कानों को सुन्न कर सकता है. जिससे आपको सुनने में दिक्कत आने लगेगी. ज्यादा ईयरफ़ोन इस्तेमाल करने की वजह से आपको छान-छान की आवाज, सिर दर्द, कान दर्द, नींद ना आना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
 |
क्या आप भी ईयरफ़ोन से करते हैं काफी देर तक बात, तो जरुर पढ़ें यह खबर |
4.सिर दर्द - दोस्तों, ईयरफ़ोन से निकलने वाले विद्युत चुम्बकीय तरंगों की वजह से व्यक्ति के दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है. जिसके कारण उसे सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा उसे नींद ना आने की समस्या भी हो सकती है.
 |
क्या आप भी ईयरफ़ोन से करते हैं काफी देर तक बात, तो जरुर पढ़ें यह खबर |
0 Comments