दोस्तों, खराब पेट हार्मोन में बदलाव या किसी का जूठा खाने से अक्सर मुंह में छाले निकल आते हैं. मुंह में छाले निकल आने की वजह से खाने-पीने में भी दिक्कत होने लगती है. ऐसे में दवाइयों का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप घरेलू उपाय अपनाएं और जल्द से जल्द इस से राहत पाए. आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताएंगे.
 |
अगर मुंह में बार बार निकल रहे हैं छाले, तो आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.टी ट्री ऑयल - दोस्तों, टी ट्री ऑयल मुंह में लगाने से आपको मुंह के छालों से आराम मिलेगा. टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आप इसका इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपको मुंह के छालों से राहत मिलेगा.
 |
अगर मुंह में बार बार निकल रहे हैं छाले, तो आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय |
2.दूध पिए - दोस्तों, ठंडा दूध पीने से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. दूध में कैल्शियम पाया जाता है, जो वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. छालों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए आप रुई के इस्तेमाल से दूध को छालों की जगह पर लगाएं. इसके अलावा दूध का सेवन भी करें.
 |
अगर मुंह में बार बार निकल रहे हैं छाले, तो आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय |
3.एलोवेरा का इस्तेमाल - दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं. एलोवेरा को पुराने समय से ही सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए उपयोग किया जाता है. एलोवेरा में कई प्रकार के रासायनिक पदार्थ पाए जाते हैं. जिससे आपका जख्म जल्द से जल्द भरेगा और जलन से छुटकारा मिलेगा.
 |
अगर मुंह में बार बार निकल रहे हैं छाले, तो आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय |
4.बर्फ लगाएं - दोस्तों, छालों की वजह से मुंह में जलन भी होती है. इस जलन से छुटकारा पाने के लिए आप छालों पर बर्फ का इस्तेमाल करें. इससे ना केवल आपको जलन से छुटकारा मिलेगा, बल्कि सूजन भी कम होगा.
 |
अगर मुंह में बार बार निकल रहे हैं छाले, तो आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय |
5.लहसुन का पेस्ट - हम सभी जानते हैं लहसुन एंटीबैक्टीरियल का काम करता है. लहसुन इस समस्या का सबसे अच्छा और रामबाण उपाय साबित होता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप दो-चार लहसुन की कलियां ले और इसका पेस्ट बना लें. अब इसे छालों की जगह पर लगाएं. 10 मिनट तक रखें और फिर साफ कर दें.
 |
अगर मुंह में बार बार निकल रहे हैं छाले, तो आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय |
0 Comments