दोस्तों, मुंह के छाले देखने में जितने भी छोटे होते हैं. उतना ही ज्यादा इनकी वजह से तकलीफ होता है. जब मुंह में छाले पड़ जाते हैं, तो ना आप किसी चीज का ढंग से स्वाद ले पाते हैं. यहां तक कि आप को पानी पीने में भी समस्या होती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको इससे निजात पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.
तो आइए जानते हैं इसके उपाय -
1.दोस्तों, आप आम की गुठली, रसौत, सोना गेरु, पपरिया, कत्था को लेकर इन्हें पीस लें और फिर इसे अपने मुंह में छाले की जगह पर लगाएं. इससे आपको जल्द से जल्द राहत मिलेगा.
2.दूसरा उपाय काफी आसान है. आपको चमेली की पत्तों को मुंह में लेकर उन्हें कुछ समय तक चबाना है. ऐसा आप रोजाना करें. आपका मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
3.दोस्तों, आप अगर मुंह के छालों से परेशान हैं, तो पीपल के पत्तों का रस तथा पान के पत्तों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर अपने छालों पर लगा ले. जल्द ही आपको छालों की समस्या से राहत मिलेगी.
4.इलायची, कत्था, मुलहठी, धनिया, मिश्री, चंदन आदि को पान के रस के साथ पीसकर इनकी छोटी छोटी गोलियां तैयार कर लें. अब इन्हें मुँह में रखकर चूसें. इससे आपको छालों से जल्दी राहत मिलेगा.
![]() |
अगर आप मुंह के छालों से परेशान हैं, तो जल्द निजात पाने के लिए करें ये उपाय |
1.दोस्तों, आप आम की गुठली, रसौत, सोना गेरु, पपरिया, कत्था को लेकर इन्हें पीस लें और फिर इसे अपने मुंह में छाले की जगह पर लगाएं. इससे आपको जल्द से जल्द राहत मिलेगा.
2.दूसरा उपाय काफी आसान है. आपको चमेली की पत्तों को मुंह में लेकर उन्हें कुछ समय तक चबाना है. ऐसा आप रोजाना करें. आपका मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
3.दोस्तों, आप अगर मुंह के छालों से परेशान हैं, तो पीपल के पत्तों का रस तथा पान के पत्तों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर अपने छालों पर लगा ले. जल्द ही आपको छालों की समस्या से राहत मिलेगी.
4.इलायची, कत्था, मुलहठी, धनिया, मिश्री, चंदन आदि को पान के रस के साथ पीसकर इनकी छोटी छोटी गोलियां तैयार कर लें. अब इन्हें मुँह में रखकर चूसें. इससे आपको छालों से जल्दी राहत मिलेगा.
0 Comments