गीले मोज़े पहनकर सोने से मिलते हैं हैरान करने वाले फायदे, आप भी जानें

क्या कभी आपने गीले मोजे पहने हैं ? यह सुनकर आपको काफी अजीब लगा होगा. लेकिन आप में से कम ही लोग होंगे, जिन्होंने कभी कबार गिला मोजा पहन लिया होगा, तो आपको याद होगा कि वह कितना असहज लगता है. परंतु गिले मोजे पहनने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं, आज हम आपको उन्हीं फायदों के बारे में बताएंगे.
गीले मोज़े पहनकर सोने से मिलते हैं हैरान करने वाले फायदे, आप भी जानें
तो आइए जानते हैं इसके फायदे -

1.यह तेज बुखार को कम करने से लेकर पेट की समस्याओं से राहत दिलाने तक में मदद करता है. यदि आपको जुकाम हो जाए तो आप दूध में एक चम्मच प्याज तथा शहद का रस मिला और इससे मोज़े को गिला कर ले तथा इसे पहन कर सो जाएं और सुबह तक आपका जुकाम बिल्कुल दूर हो जाएगा.

2.यदि आपको पेट से जुड़ी समस्याएं रहती है, तो आपके लिए यह उपाय है कि आप काले जीरे तथा सॉफ्ट को समान मात्रा में पानी में मिलाकर 10 मिनट तक उबालें. अब इस पानी से अपने मोज़े को गिला करें. इस गीले मोज़े को बहन कर थोड़ी देर सो जाएं, इस उपाय को करने से आपका पेट बिल्कुल स्वस्थ रहेगा.

3.यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार चढ़ा हुआ है, तो उसे सिरके वाले पानी में मोजे को भिगोकर, उसमें से अतिरिक्त पानी निचोड़ कर बुखार से पीड़ित व्यक्ति को वह मोज़े पहना दें. इससे बुखार जल्दी ठीक हो जाएगा.

4.रात को मोज़े पहन कर सोने से नींद भी बहुत अच्छी आती है. जी हां जो व्यक्ति रात को मोज़े पहन कर सोता है. उसके बॉडी टेंपरेचर पर भी फर्क पड़ता है और बॉडी के अच्छे टेंपरेचर होने की वजह से नींद बहुत अच्छी आती है.

दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी ? कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments