सुबह चेहरे पर और शाम को पैरों में आती है सूजन तो यह है किडनी रोग का संकेत

कल्याण आयुर्वेद- हृदय और गुर्दा रोग दोनों में ही पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है. लेकिन सूजन पैरों के साथ चेहरे पर है तो यह किडनी रोग का संकेत है. इसमें सुबह चेहरे पर और शाम को पैरों में अधिक सूजन होती है.
सुबह चेहरे पर और शाम को पैरों में आती है सूजन तो यह है किडनी रोग का संकेत
इसके अलावा पेशाब में झाग बनना भी किडनी से जुड़े रोग के लक्षण हो सकते हैं. यह एक क्रॉनिक किडनी या नेफ्रोटिक सिंड्रोम हो सकता है. इसके लिए आपको तत्काल डॉक्टर से मिलना चाहिए और किडनी की जांच करवानी चाहिए.
हां इस दौरान पानी और नमक की मात्रा कम कर देना चाहिए. इससे भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें. धन्यवाद.
स्रोत- पत्रिका

Post a Comment

0 Comments