घर पर ऐसे बनाएं भृंगराज तेल और पाएं घने, मुलायम और काले बाल

कल्याण आयुर्वेद- भारतीय चिकित्सा विज्ञान में भृंगराज का तेल एक औषधि के रूप में जाना जाता है. आयुर्वेद में भृंगराज को एक रसायन माना जाता है जो बालों की सभी तरह की समस्याओं को दूर करने में लाभदायक होता है.
घर पर ऐसे बनाएं भृंगराज तेल और पाएं घने, मुलायम और काले बाल
भृंगराज बहुत ही आसानी से मिलने वाला एक तरह का घास है जो दलदली भूमि और धान आदि के खेतों के मेढ़ों पर उगता है. आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है.
लेकिन आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि बाजार में भृंगराज तेल मिलता है जिसका उपयोग बालों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. यदि आप इस तेल को घर पर बनाना चाहते हैं तो आसानी से बना सकते हैं. इस तेल को घर पर बनाने के लिए आप सबसे पहले भृंगराज के पत्तों का पूरी तरह से रस निकाल लें. अब आप इस रस में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं. ध्यान रहे कि आपको इसे तब तक पकाना है जब तक कि रस और तेल अच्छी तरह से मिल न जाए. आप चाहें तो इसे अधिक गुणकारी बनाने के लिए आंवले का रस भी मिला सकते हैं. अब यह अच्छी तरह से पकने के बाद भीमराज का तेल बनकर तैयार हो जाएगा.
घर पर ऐसे बनाएं भृंगराज तेल और पाएं घने, मुलायम और काले बाल
भृंगराज तेल के फायदे-
अगर आपके बाल डैंड्रफ की वजह से झड़ रहे हो या आपके बालों में रूसी है तो आप भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. भृंगराज का इस्तेमाल आपकी इस समस्या के लिए अचूक औषधि साबित होगा. प्रतिदिन भृंगराज तेल से बालों में मालिश करने से आपके बाल काले, घने और मजबूत हो जाएंगे.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments