तिल और मस्से की समस्या से परेशान हैं तो इन आसान उपायों से करें खत्म

कल्याण आयुर्वेद- शरीर में तिल और मस्से का होना एक आम समस्या है जो लगभग सभी व्यक्तियों के शरीर की कोई न कोई हिस्से पर अक्सर हुआ करता है. खासकर चेहरे पर तिल और मस्से होना शुभ और अशुभ से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन कई बार तिल और मस्से इतने अधिक हो जाते हैं जो खूबसूरती को खराब कर देते हैं और ऐसे में इन्हें हटाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. यदि आप भी तिल और मस्से की समस्या से परेशान हैं और इसे हटाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप तिल और मस्सों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
तिल और मस्से की समस्या से परेशान हैं तो इन आसान उपायों से करें खत्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिलों के बनने का प्रमुख कारण हमारी त्वचा की वह कोशिकाएं का है जो सामान्य तौर पर फैलने की बजाय आपस में जूड़कर इकट्ठी हो जाती हैं. इन कोशिकाओं को मिलेनोसाइड कहते हैं.
जब ये कोशिकाएं एक साथ सूरज के संपर्क में आती है तो काली और भूरे रंग में बदल जाती है यही निशान तिल के रूप में होते हैं.
ऐसे ही मस्से 8 से 12 तरह के होते हैं ज्यादातर मस्से अपने आप ही खत्म हो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी यह इलाज के बाद ही ठीक होते हैं. मस्से को काटने और छेड़ने की वजह से मस्से का वायरस शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है जिसकी वजह से मस्से होने लगते हैं.
तिल और मस्से की समस्या से परेशान हैं तो इन आसान उपायों से करें खत्म
तो चलिए जानते हैं तिल और मस्से को हटाने के घरेलू उपाय-
अंगूर के बीज-
अंगूर के बीजों का एक्सट्रैक्ट प्रतिदिन मस्से तथा तिलों में लगाने से इन्हें कम किया जा सकता है. अंगूर के बीज का एक्सट्रैक्ट को मस्से तथा तिलों में करीब 2 घंटे तक रखें. इसके बाद पानी से धो लें लगातार ऐसा करने से 20 से 25 दिन में मस्से और तिल खत्म होते हुए नजर आएंगे.
शहद का प्रयोग-
शहद अनेक समस्याओं के लिए दवा का काम करता है इसे मस्से और तिलों का उपचार भी संभव है. प्रतिदिन शहद को कुछ मात्रा में लेकर मस्से तथा तिल पर लगाएं. इससे इनकी संख्या कम होने लगेगी.
कच्चा आलू-
कच्चा आलू चेहरे के दाग- धब्बों को हटाने में काफी मददगार होता है- एक कच्चे आलू को काटकर इसको चेहरे पर तिलों तथा मस्सों पर रखने, इसके अलावा आप आलू का पेस्ट बनाकर रात को तिल और मस्से वाले हिस्से पर लगाकर छोड़ दें, सुबह उठकर ठंडे पानी से धो दें, इससे तिलों और मस्सों की संख्या कम हो जाएगी.
तिल और मस्से की समस्या से परेशान हैं तो इन आसान उपायों से करें खत्म
लहसुन-
लहसुन की कुछ कलियों को लेकर इसे बारीक पीसकर इसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को मस्से और तिल के स्थान पर लगाएं और इसे एक कपड़े से ढक दें. इस कपड़े को पूरी रात तिलों व मस्सों पर डालकर रखें इस विधि के प्रयोग से तिलों और मस्सों की समस्या से छुटकारा पाई जा सकती है.
थूजा-
होम्योपैथ की थूजा-200 नामक औषधि का सेवन सप्ताह में 1 दिन एक से दो बूंद की मात्रा में किया जाए तो कुछ ही दिनों में मस्से की समस्या से छुटकारा मिल जाती है.
नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है, किसी भी प्रयोग से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments