डायबिटीज के मरीजों को हो सकती है त्वचा से जुड़ी ये बीमारियां, रहें सावधान

कल्याण आयुर्वेद- आज के बदलते लाइफ स्टाइल में डायबिटीज एक आम बीमारी बनती जा रही है, इससे काफी लोग पीड़ित हो रहे हैं, इस बीमारी की सबसे खास बात यह है कि जिसे एक बार यह बीमारी हो जाती है पूरी जिंदगी साथ नहीं छोड़ता है.
डायबिटीज के मरीजों को हो सकती है त्वचा से जुड़ी ये बीमारियां, रहें सावधान
डायबिटीज के मरीजों को डायबिटीज के अलावा कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी कई बार सामना करना पड़ता है. उन्हीं समस्याओं में से एक समस्या है त्वचा से जुड़ी बीमारियां, जो डायबिटीज के मरीजों को हो सकती है और इसमें लापरवाही बरती जाए तो उनकी परेशानियां अधिक हो सकती है.
डायबिटीज के मरीजों को हो सकती है त्वचा से जुड़ी ये बीमारियां, रहें सावधान
तो चलिए जानते हैं डायबिटीज के मरीजों को कौन-कौन सी त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती है?
डायबेटिक डर्मोपैथी ( Diabetic dermopathy )-
इस बीमारी में त्वचा पर गोल और ओवल आकार के निशान पड़ जाते हैं आमतौर पर यह बीमारी पैर के ऊपरी हिस्से पर होती है.
त्वचा संक्रमण-
डायबिटीज के मरीजों को त्वचा संक्रमण का होना बहुत ही आम हो जाता है, इसलिए जरूरी है कि इस बात को लेकर वे सजग रहें और त्वचा में किसी भी तरह का बदलाव दिखने पर अपने डॉक्टर की सलाह लें.
डायबेटिक बलिस्टर ( Diabetic blister )
डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित लोगों में यह बीमारी देखी जाती है. इस बीमारी में लोगों को कई जगहों पर छाले पड़ जाते हैं. डायबिटीज के मरीजों की त्वचा पर होने वाले छाले काफी बड़े होते हैं और छालों में न तो खुजली होती है और न ही यह लाल पड़ते हैं.
अकंथोसिस निगरिकंस ( Acanthosis Nigricans )-
डायबिटीज के मरीजों को हो सकती है त्वचा से जुड़ी ये बीमारियां, रहें सावधान
त्वचा से जुड़ी है बीमारीआमतौर पर मोटापा से पीड़ित लोगों को होती है. इसमें गर्दन, कोहनी, पैर की त्वचा गहरे भूरे रंग के हो जाते हैं. इन परेशानियों से निजात पाने के लिए वजन कम करना बेहद आवश्यक है. इसके अलावा बाजार में बहुत से ऐसे क्रीम्स मिलते हैं जिसके इस्तेमाल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Note- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है यदि आप डायबिटीज मरीज हैं तो त्वचा का हमेशा ध्यान रखें और किसी भी तरह के बदलाव देखते ही अपने डॉक्टर की सलाह लें.
यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक. शेयर जरूर करें. धन्यवाद. 

Post a Comment

0 Comments