सेक्स शक्ति बढ़ानी है तो भूल जाएं उल्टी-सीधी दवाओं को, आजमाएं यह हजारों साल पुराना प्राकृतिक नुस्खा

कल्याण आयुर्वेद- आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में अनियमित खानपान, खानपान में पौष्टिक तत्वों की कमी, बढ़ते तनाव और ऑफिस की थकान के बाद आप घर आते हैं और फिर उन पलों के मजे आप नहीं ले पाते हैं तब ऐसे में जब आप खुद की सेक्स पावर के लिए दवाओं का सेवन करते हैं और सेक्स का इंजॉय करते है. लेकिन क्या आपने इन दवाओं के साइड इफेक्ट के बारे में जानने की कोशिश की है. अगर डॉक्टरों की माने तो सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयां इंसान के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.
सेक्स शक्ति बढ़ानी है तो भूल जाएं उल्टी-सीधी दवाओं को, आजमाएं यह हजारों साल पुराना प्राकृतिक नुस्खा
इसलिए यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको हजारों साल पुरानी नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप शीघ्रपतन, नपुंसकता जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
आपने अश्वगंधा का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक जंगली पौधा है लेकिन औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे आयुर्वेद में विशेष महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. इसका प्रयोग हजारों साल पहले से ही यौन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है.
अश्वगंधा के चूर्ण की 1 ग्राम मात्रा दिन में तीन बार लेने पर शरीर में हीमोग्लोबिन, लाल रक्त कणों की संख्या तथा बालों का कालापन बढ़ता है. रक्त में घुलनशील वसा का स्तर कम होता है तथा रक्त कणों के बैठने की गति भी कम होती है. जानकारी के लिए बता दें कि अश्वगंधा के प्रत्येक 100 ग्राम में 789. 4 मिलीग्राम लोहा पाया जाता है. लोहे के साथ ही इस में पाए जाने वाले मुक्त अमीनो अम्ल जिसे एक अच्छा हीमोटीनिक यानी रक्त में लोहा बढ़ाने वाला टॉनिक बनाते हैं.
अश्वगंधा मर्दाना शक्ति उत्पन्न करती है, नपुंसकता को दूर करती है, वीर्य उत्पन्न करती है, शुक्र कीटों को बढ़ाती है, सामान्य रूप से अश्वगंधा का सेवन दूध या पानी के साथ किया जाता है.
महिलाओं को अश्वगंधा चूर्ण खिलाते रहने से गर्भाशय के रोग दूर हो जाते हैं. प्रसव होने के पश्चात प्रसूता को असगंध का प्रयोग निरंतर कराते रहने से उनकी कमजोरी व दूसरे रोग दूर हो जाते हैं.
किसी भी प्रकार कीदुर्बलता को दूर करने में अश्वगंधा रामबाण इलाज है. किसी भी तरह की सेक्स समस्या का इलाज करने में सक्षम बताया जाता है क्योंकि यह बीमारी पर ऊपरी स्तर पर नहीं बल्कि सीधे जड़ तक जाता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बना देता है.
यदि आप मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का सेवन करना चाहते हैं तो अश्वगंधा चूर्ण एक चम्मच और पिसी हुई मिश्री एक चम्मच गुनगुने दूध के साथ रात को सोने से पहले नियमित सेवन करें. कुछ ही दिनों में काफी लाभ नजर आएगा.

Post a Comment

0 Comments