महिला हो या पुरुष उनके शरीर के विभिन्न अंगों की संरचना को देखकर ही उनके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है.
 |
छाती के बाल से जानें मर्दों की खूबियां, आप भी जानें और दूर रहें |
अक्सर आपने सुना होगा कि जिन पुरुषों की छाती पर अधिक बाल होते हैं वह काफी वफादार होते हैं. यह तो सीने पर अधिक बाल वाले पुरुषों की केवल एक खूबी है. लेकिन बाकी की खूबियां जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
ऐसे पुरुषों को शारीरिक रूप से मजबूत व बलवान माना जाता है. लेकिन ऐसे पुरुष अधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करें तो इनका शरीर व धन बर्बाद होने में अधिक समय नहीं लगता है.
 |
छाती के बाल से जानें मर्दों की खूबियां, आप भी जानें और दूर रहें |
* यदि किसी पुरुष की छाती पर बहुत अधिक बाल न हो तो ऐसे पुरुष धनवान, बुद्धिमान, विद्या प्रेमी व संगीतकार आदि प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसी विशेषता वाले पुरुषों का कार्य क्षेत्र न्याय से जुड़ा होता है.
* ऐसा व्यक्ति जिनकी छाती अंदर की ओर थोड़ी झुकी हुई हो. उनका स्वभाव सकी और अपनी बात किसी से ना कर पाने वाला होता है. लेकिन सामाजिक रूप से विद्वान होना इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है.
 |
छाती के बाल से जानें मर्दों की खूबियां, आप भी जानें और दूर रहें |
* जिस पुरुष की छाती पर एक भी बाल न हो उसका विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसे व्यक्ति दूसरों की बातें जानने में तो माहिर होते हैं. लेकिन अपनी बातों को गुप्त रखने में भी माहिर होते हैं.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें. धन्यवाद.
0 Comments