80 साल के बुढ़ापे में भी जवानी भर सकता है यह चीज, खाने का तरीका मालूम होना चाहिए

कल्याण आयुर्वेद- हर किसी की चाहत होती है कि वह अधिक उम्र तक खूबसूरत और जवान दिखे. यदि आप भी ऐसी चाहत रखते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका सेवन किया जाए तो 80 साल के बुढ़ापे में भी जवानी भरने की ताकत रखता है.

80 साल के बुढ़ापे में भी जवानी भर सकता है यह चीज, खाने का तरीका मालूम होना चाहिए

जी हां, हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं वह है गोंद कतीरा. यह प्राकृतिक रूप से एस्ट्रा गैलस जड़ी- बूटियों की विभिन्न प्रजातियों के रस से बनती है. इसकी गोंद चिपचिपी, गंध रहित और स्वाद रहित होती है.

गोंद कतीरा पानी में घुलनशील और यह प्रमुख तौर पर पौधों की जड़ से प्राप्त होती है. पानी में डालने पर गोंद जेल की तरह दिखती है एवं इसका पेस्ट बनाया जा सकता है. शीतल और पाचक गुणों के कारण आयुर्वेद में हर्बल औषधि के रूप में गोंद कतीरा का इस्तेमाल अत्यधिक किया जाता है.

प्रमुख तौर पर गोंद का उत्पादन ईरान में किया जाता है. इसका ज्यादा उपयोग पर्शियन औषधि में किया जाता है. गोंद कतीरा का पौधा जड़ी- बूटियां छोटा पौधा होता है.

तो चलिए जानते हैं गोंद कतीरा के फायदे-

1 .गोंद कतीरा में ठंडक प्रदान करने वाले गुण मौजूद होते हैं और इस प्रकार यह अक्सर एक पेय तैयार करने के लिए उपयोग किया जाता है जो गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा करने में मदद करता है. यह शीतल एजेंट के रूप में काम करता है और शरीर का तापमान कम करता है. यह हीट स्ट्रोक यानी लू को रोकने में मदद करता है. गोंद कतीरा अत्यंत गर्मी के मौसम में नाक से खून आने को नियंत्रित करने में बहुत मददगार होता है. अगर आपके हाथ- पैरों में जलन होती है तो दो चम्मच गोंद कतीरा को रात को एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह इसमें एक चम्मच चीनी मिलाकर खाएं. इसके अलावा जिन लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है उन्हें गोंद कतीरा का सेवन करना फायदेमंद होता है.

2 .गोंद कतीरा का सेवन करना कब्ज वालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है. इससे कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलती है. इसके लिए कुछ घंटों तक गोंद कतीरा का एक छोटा टुकड़ा पानी में भिगोए. यह गोंद घुल जाएगा और क्रशड आइस की तरह दिखेगा. अब नींबू का रस और ठंडे पानी के साथ इसका सेवन करें. गोंद में किसी तरह का स्वाद नहीं होता है इसलिए आप इसमें चीनी या शहद मिला सकते हैं.

3 .मूत्र असंयम यानी पेशाब नहीं रोक पाना के इलाज के लिए भी गोंद कतीरा बहुत ही लाभदायक औषधि है. यह मूत्राशय की सूजन और मूत्र में रुकावट के मामले में मूत्र की मांसपेशियों को शांत करने में मदद करता है.

4 .ज्यादातर महिला अपने स्तनों के आकार से असंतुष्ट रहती हैं. स्तन वृद्धि के रूप में भी गोंद कतीरा का इस्तेमाल प्रभावी है. गोंद कतीरा एक दैनिक खुराक महिलाओं के स्तनों के आकार को बढ़ाने में मदद कर सकता है. यह स्तनों को बढ़ाने का एक हर्बल उपचार है. इसके लिए रात भर में एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच गोंद कतीरा भी हुए हैं. अगली सुबह खुली हुई गोंद को एक गिलास दूध के साथ सेवन करें. आप इसमें स्वाद के लिए चीनी और ठंडा के लिए कुछ बर्फ मिला सकते हैं. स्वाभाविक रूप से अपने स्तनों को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन इसे टॉनिक के रूप में पिएं.

5 .गोंद कतीरा आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. यह आपकी सुंदरता को बढ़ाता है. गोंद कतीरा में एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं. यह झुर्रियों और फाइन लाइंस में देरी करने में मदद करता है. गोंद कतीरा का इस्तेमाल करके आप एंटी एजिंग मास्क भी बना सकते हैं. रात में पानी में कुछ गोंद भिगोएं और अगली सुबह से गोंद में अब दो चम्मच अंडे का सफेद भाग, एक चम्मच दूध का पाउडर, 2 बड़े चम्मच बादाम पाउडर और एक चम्मच हरी सब्जी पाउडर को गोंद कतीरा में मिलाएं. अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसे मास्क के रूप में चेहरे गर्दन और हाथों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें.

6 .पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए भी गोंद कतीरा बेहतर उपाय है. गोंद कतीरा एक प्रभावी कामोद्दीपक है  और इस प्रकार यह पुरुषों में यौन इच्छा को उत्तेजित करने में मदद करता है. यह पुरुषों में किसी भी प्रकार की अपर्याप्तता के इलाज के लिए प्राकृतिक उपाय है. यह शीघ्रपतन, अनैच्छिक वीर्य स्राव, स्वप्नदोष होना आदि समस्याओं को दूर करता है. इसके लिए 10 ग्राम गोंद कतीरा लें और इसे एक कप पानी में घोलें और इसे रात भर ऐसे ही रहने दें. सुबह इसमें एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं और इसका सेवन करें. वैकल्पिक रूप से आप घुली हुई गोंद में एक चम्मच चीनी मिला सकते हैं और इसे ठंडे पानी से दिन में तीन बार सेवन कर सकते हैं.

7 .प्रसव के बाद आई कमजोरी को दूर करने में भी यह बहुत ही उपयोगी है. गोंद कतीरा शरीर की ताकत पाने में मददगार है और नई मां की मातृत्व की चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है. यह मासिक धर्म के दौरान भारी रक्त स्राव को भी नियंत्रित करने में मदद करता है. गोंद कतीरा गर्भावस्था के दौरान बहुत मददगार है. भारत में गोंद कतीरा लड्डू खाने की प्रथा बहुत आम है. यह मां और उसके बच्चे के लिए काफी लाभदायक होता है.

8 .गोंद कतीरा का सेवन माइग्रेन, थकान, कमजोरी, गर्मी की वजह से चक्कर आना, उल्टी आदि में भी राहत दिलाता है. प्रतिदिन सुबह आधा गिलास दूध में गोंद कतीरा और मिश्री डालकर पी लें. इससे कमजोरी और थकान में लाभ मिलता है.

9 .यदि आप हमेशा के लिए अपने आपको जवान और खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आपको एक गिलास दूध में गोंद और मिश्री डालकर प्रतिदिन रात को पीना चाहिए. इससे आपकी शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा खूबसूरत और जवान दिखेगा.

यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments