दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं का दुश्मन है ये घरेलू नुस्खे, एक बार आजमाकर देखें

कल्याण आयुर्वेद- दाद, खाज, खुजली का होना एक आम समस्या है जो किसी भी मौसम में हो जाता है. लेकिन सर्दियों के मौसम में तापमान की गिरावट के साथ साथ ठंडी हवा और धूप की कमी का सीधा असर हमारी त्वचा पर देखने को मिलता है. यही वजह है कि ठंड में त्वचा बहुत ज्यादा खुश्क होने लगती है और इस मौसम में त्वचा से जुड़े कई तरह के रोग भी परेशान करने लगते हैं. सर्दियों में सबसे ज्यादा दाद, खाज, खुजली, फोड़े- फुंसी होने का खतरा अधिक हो जाता है.

दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं का दुश्मन है ये घरेलू नुस्खे, एक बार आजमाकर देखें

किसी भी तरह के चर्म रोग होने और उसके उपचार में साफ- सफाई, खान-पान और जीवनशैली का सबसे ज्यादा अहम भूमिका माना जाता है. इतना ही नहीं अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो यह रोग आपके पूरे शरीर में फैल जाते हैं. इसके साथ ही अगर आप सही समय पर अपना इलाज नहीं करवाते हैं तो यह एक गंभीर बीमारी भी बन सकती है. इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दाद, खाज, खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है.

सर्दियों में त्वचा बहुत जल्दी-जल्दी ड्राई होने लगती है. ऐसे में आप इससे बचने के लिए बार-बार लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लोशन आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है और आपकी त्वचा को जल्दी ही खुश्क नहीं होने देता है.

कहा जाता है कि शरीर में खून मीठा और गंदा होने के कारण चर्म रोग उत्पन्न होते हैं. ऐसे में चिरायता किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. यह पीने में बहुत ज्यादा कड़वा होता है और इसे पीने के साथ ही उल्टी मतली जैसी समस्याएं हो सकती है. लेकिन यह काफी ज्यादा असरदार होता है. इसका सेवन आपकी खून को साफ करता है.

गर्मी में पसीना बैक्टीरिया और तेल के साथ मिलकर त्वचा पर मुंहासे हो जाते हैं. ऐसा होने के बाद आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद होने लगते हैं. खासकर आयली त्वचा वालों के लिए यह समस्या बहुत ज्यादा परेशान करती है. उन्हें इस समस्या से निजात पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना फायदेमंद होता है.

दाद से निजात पाने में नीम आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए नीम के पत्ते को पीसकर दही के साथ पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को खुजली वाले या दाद वाले स्थान पर लेप करें और आधा घंटे बाद धो लें. ऐसा नियमित कुछ दिनों तक करने से दाद, खाज, खुजली की समस्या से छुटकारा मिलती है.

दाद, खाज, खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाने में गेंदे फूल की पत्तियां भी आपकी मदद कर सकती है क्योंकि यह एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरस गुणों से भरपूर होती है. इसलिए दाद, खाज, खुजली को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए गेंदे कि पत्तियों को पानी में उबालकर दिन में दो-तीन बार दाद, खाज, खुजली को धोने से काफी राहत मिलता है.

100 ग्राम नारियल तेल में कपूर की दो टिकिया को अच्छी तरह से मिलाकर सुरक्षित रख लें. अब नीम की पत्तियों को लाकर पानी में उबालकर दाद, खाज, खुजली को पानी से धो लें. इसके बाद इस तेल को लगा लें. नियमित ऐसा करने से दाद, खाज, खुजली की समस्या दूर हो जाती है.

अनार के पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को दाद पर लगाने से ठीक हो जाता है.

यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments