गंजेपन की समस्या को जड़ से खत्म कर देता है शरीफा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

कल्याण आयुर्वेद- शरीफा का सेवन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन आपको बता दें कि शरीफा सिर्फ स्वादिस्ट फल ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों का भी भंडार है.
गंजेपन की समस्या को जड़ से खत्म कर देता है शरीफा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग दुबले- पतले होते हैं उन्हें शरीफा खाना काफी लाभदायक होता है क्योंकि शरीफा खाने से शरीर की दुर्बलता तो दूर होती ही है साथ ही मैन पावर भी बढ़ जाता है.
आयुर्वेद के अनुसार शरीफा शरीर को शीतलता प्रदान करता है. यह फल पीतशामक, तृषाशामक, उल्टी को रोकने वाला, पौष्टिक तृप्तिकारक, कफ एवं वीर्य वर्धक, मांस एवं रक्तवर्धक, बलवर्धक, बातदोष शामक और हृदय के लिए काफी लाभदायक है.
कच्चा शरीफा खाने से अतिसार और पेचिश में लाभ होता है. इसके लिए कच्चे शरीफे को काट कर सुखा दें और इसका पाउडर बना लें. अब एक चम्मच की मात्रा में इसका सेवन करें. डायरिया की समस्या दूर हो जाती है. शरीफा दवा का काम करता है. इस फल को खाने से दुर्बलता दूर होकर शरीर मजबूत बनता है.
शरीफा का सेवन करने से घबराहट दूर होकर हार्टबीट सही रहता है. कमजोर हृदय या उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए इसका सेवन करना काफी लाभदायक होता है.
गंजेपन की समस्या के लिए-
शरीफा के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीसकर सिर पर लगाने से पूरे हुए बाल फिर से उग आते हैं. शरीफा के बीजों को बारीक पीसकर रात को सिर पर लगा लें और किसी मोटे कपड़े से सिर को अच्छी तरह से बांधकर सो जाएं. इससे जुएँ की समस्या दूर हो जाती है.
हां, इस बात का ध्यान रखें कि यह आंखों तक ना पहुंचे क्योंकि इससे आंखों में जलन व अन्य समस्याएं हो सकती है.
शरीफा की पत्तों का रस बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करने से जुएँ मर जाती है.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments