कल्याण आयुर्वेद- बिच्छू का डंक मारना एक साधारण सी बात है जो किसी के साथ भी हो सकता है. बिच्छू का जहर इतना तेज होता है कि डंक मारते ही दर्द, जलन होने लगती है. कई बार यह दर्द इतना अधिक हो जाता है कि जान तक का खतरा रहता है हालांकि ऐसा बहुत कम देखा जाता है.
![]() |
बिच्छू के जहर को तुरंत खत्म करता है यह जादुई अर्क, घर में बनाकर जरूर रखना चाहिए |
बिच्छू के डंक मरने के बाद ज्यादातर लोग झरवाने के लिए झाड़ने वाले के पास ले जाते हैं तो कई लोग डॉक्टर का सहारा लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जादुई अर्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिच्छू के डंक के जहर को मिनटों में खत्म कर देता है.
आपको बता दें कि बिच्छू के डंक मारने पर सबसे पहले डंक वाले हिस्से से ऊपर कसकर किसी कपड़े से बांध दें. इसके बाद इस जादू ईयर का इस्तेमाल करें. मिनटों में दर्द को खत्म करेगा.
चलिए जानते हैं उस जादुई अर्क के बारे में-
इस जादुई अर्क को तैयार करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-
इलायची तेल 6 ग्राम,
पिपरमिंट 100 ग्राम,
मेंथाल 6 ग्राम,
नौसादर 6 ग्राम,
कपूर 6 ग्राम,
Rectified spirit 50 ml.
इस जादुई अर्क को तैयार करने के लिए किसी कांच की शीशी में सभी को डालकर मजबूत ढक्कन बंद कर दो घने धुप में रखें. यह सभी चीजें एक-दो घंटे धूप में रखने के बाद आपस में मिलकर तरल हो जाएगा.
कैसे करें उपयोग-
इस जादुई अर्क बिच्छू, भीड़, मधुमक्खी आदि के काटने पर डंक मारे हुए स्थान पर किसी रुई में भिगोकर डंक वाले हिस्से पर रखने से तुरंत ही राहत मिलने लगता है.
इसके अलावा यह अर्क दस्त, उल्टी, पेट दर्द आदि में पांच बूंद एक कप पानी में मिलाकर पीने से तुरंत ही राहत देता है.
यह जानकारी पसंद आए तो लाइक, शेयर जरूर करें ताकि किसी को काम आ जाए. धन्यवाद.
0 Comments