थकान दूर कर सेक्स टाइम को बेहतर बनाता है यह बीज, जानें फयदे और सेवन विधि

कल्याण आयुर्वेद- आजकल की बदलती लाइफ स्टाइल में अनियमित खानपान, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और कुछ गलत आदतों इत्यादि के कारण ज्यादातर युवा वर्ग के पुरुष थकान और सेक्स इच्छा की कमी, सेक्स समय का बेहतर ना होना से परेशान रहते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं जो कई बार उनके सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.

थकान दूर कर सेक्स टाइम को बेहतर बनाता है यह बीज, जानें फयदे और सेवन विधि

लेकिन कमजोरी, थकान, यौन इच्छा की कमी, सेक्स का समय बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो यह बिना हानि पहुंचाए इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है.

आपको बता दें कि इस समस्या को दूर करने के लिए कौंच का बीज बहुत ही फायदेमंद औषधि है. तो आज हम आपको कौंच बीज के फायदों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे.

चलिए जानते हैं विस्तार से-

कौंच बीज एक आयुर्वेदिक औषधि है जो सेहत से संबंधित कई तरह की समस्याओं को दूर करता है. इसका इस्तेमाल खासकर पुरुषों के रोग और तंत्रिका विकारों के इलाज में किया जाता है. यह एक कमोदिपक औषधि भी है. शुक्राणुता से लेकर पार्किंसन रोग तक के इलाज के लिए कौंच के बीज का उपयोग आयुर्वेद में किया जाता है. यह पुरुषों के गुप्त रोगों को दूर करने में बहुत ही मददगार औषधि है.

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल-

कौंच के बीजों का सेवन करने के लिए इन्हें कुछ देर दूध या पानी में भिगों दें. उसके बाद इनका छिलका उतारकर धूप में सुखा दें. सूखने के बाद बीज को पीसकर चूर्ण बना लें. इसे रोजाना 5 ग्राम सुबह और शाम मिश्री या दूध के साथ सेवन करें. आप सेक्सुअली खुद को संतुष्ट महसूस करेंगे. इसके बीजों के चूर्ण को दूध के साथ उबालकर पीने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है. ऐसा दो-तीन महीने करेंगे तो नामर्दी, सेक्स पावर में आई कमी, तनाव और चिंता जैसी समस्याएं दूर हो जाती है.

यदि आपको कोलेस्ट्रोल और शुगर की बीमारी है तो इसका सेवन करना फायदेमंद साबित होगा.

बढ़ाता है टेस्टोस्टेरोन उत्पादन-

टेस्टोस्टेरोन उत्पादन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कामेच्छा और यौन प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाता है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन कम होता है. टेस्टोस्टेरोन यौन संबंध और इच्छा के लिए महत्वपूर्ण हार्मोन होता है. कौंच बीज पुरुषों और महिलाओं के लिए कमोदिपक का भी काम करता है क्योंकि इसमें प्रोलैक्टिन नामक एक हार्मोन पाया जाता है. प्रोलेक्टिन प्रजनन चयापचय इम्यूनो रेगुलेटरी कार्यों के लिए लाभदायक होता है.

थकान दूर कर बढ़ाए सेक्स टाइम-

थकान, यौन इच्छा की कमी और उसे बढ़ाने के उपचार के लिए कौंच बीजों का उपयोग किया जाता है. यह शरीर के भीतर फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद करता है. यह जड़ी-बूटी यौन क्रिया के लिए बहुत ही शक्तिशाली होती है. कौंच बीज टेस्टोस्टेरोन के स्तर को सुधारने और सामान्य रूप से शारीरिक हार्मोन थायराइड को वापस करने और सेक्स टाइम को बढ़ाने में मददगार होता है.

कौंच बीज के अन्य फायदे-

* जिन लोगों को समय से पहले स्वखलन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या होती है. उनके लिए यह बहुत फायदेमंद होता है.

* महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाली समस्या जैसे पेट दर्द, मासिक धर्म के दौरान दर्द होना, कमर दर्द, शारीरिक कमजोरी, बेचैनी जैसी समस्या में इसका सेवन करना लाभदायक होता है. यह महिलाओं को ताकत प्रदान करता है.

* कौंच बीज का पाउडर शुक्राणु बढ़ाने में भी लाभदायक है यह पुरुष बांझपन को दूर करता है.

* यह टेस्टोस्टेरोन लेवल को इनक्रीस करता है जो पुरुषों में शारीरिक विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

* कौंच के बीजों का प्रयोग किया जाए तो शीघ्र ही शुगर व कोलेस्ट्रोल से भी छुटकारा मिलती है.

* विकास हार्मोन के स्तर को बनाए रखने के लिए यह जड़ी-बूटी बहुत ही उपयोगी है और शरीर की कमजोरियों को दूर करने में मदद करती है. यह हमारे शरीर में युवा हार्मोन को बढ़ाने में मदद करता है.

नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रयोग से पहले आप योग्य डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments