दीपावली हिंदुओं का मुख्य त्योहारों में से एक है. यह त्यौहार 5 दिनों का होता है. पूरे देश में दीपावली की तैयारी शुरू हो गई है. धनतेरस से लेकर भैया दूज तक प्रतिदिन घर आंगन में दीपक जलाने की परंपरा रही है. दीपावली के दिन ढेर सारे दीपक जलाकर चारों ओर का अंधकार दूर करते हैं. लेकिन इस मौके पर कुछ खास जगहों पर दीपक जलाने चाहिए ताकि पंचमहोत्सव का पुण्य फल आपको प्राप्त हो सके और पूरे साल लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे.
![]() |
दीपावली की रात इन जगहों पर जलाएं दीपक, पूरे साल बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा |
1 .दीपावली की संध्या पर लक्ष्मी पूजन से पहले मुख्य द्वार पर सरसों के तेल के दीपक जलाएं. अगर घर में आंगन है तो घी का दीपक आंगन में जलाएं और अगर आंगन नहीं है तो ड्राइंग रूम या घर के बीचो-बीच घी का दीपक जरूर जलाएं.
2 .नदी के मंदिर में जाकर दीपदान करें. आप 5 या 7 घी के दीपक ले जाएं और अपने इष्ट देव के अलावा शिव मंदिर और अन्य मूर्तियों के सामने भी दीपक जलाएं और समृद्धि की कामना करें. इससे देवी- देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
3 .घर के नजदीक मुख्य चौराहे पर दीपक जलाकर आए.
4 .घर में लक्ष्मी पूजन के बाद पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाकर आए. अपने घर और घर के आसपास कहीं भी अंधेरा दिखे तो संकोच न करें और वहां दीपक जलाएं.
5 .रात को शयनकक्ष में घी का दीपक जलाएं. लेकिन साथ ही उसमें कपूर भी रखें. कहा जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है.
6 गृहस्वामिनी दीपावली की रात खाना बनाने से पहले दो दीपक रसोई घर में जलाएं. इससे मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती है और घर का भंडार भरा रहता है.
7 .अगर आपके पास वाहन है तो वाहन के समीप एक दीपक जरूर जलाएं.( हाँ सावधानी का भी ख्याल रखें )
8 .तिजोरी में ना सही लेकिन तिजोरी के नजदीक भगवान कुबेर की प्रार्थना करते हुए तिल के तेल का दीपक जलाएं इससे सालों भर तिजोरी भरी रहने के योग बनते हैं.
9 .घर के आसपास नदी या नाहर बहती हो तो किनारे पर दीपक जलाएं. अगर ऐसा संभव ना हो तो घर नल- जल के किसी भी स्रोत के नजदीक एक दीपक जलाएं. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी जल के रूप में भी घर घर में मौजूद रहती है.
10 .दीपावली की रात घर के चारों कोनों में चार मुख वाले दीपक जरूर जलाएं और भगवान गणेश से अपनी चारों तरफ सुख समृद्धि की कामना करें.
11 .दीपावली की रात माँ लक्ष्मी के पूजन के बाद तुलसी के पौधे के नीचे एक दीपक जरूर जलाएं.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर जरूर करें और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए जय मां लक्ष्मी कमेंट में जरूर लिखें. धन्यवाद.
0 Comments