कल्याण आयुर्वेद- आयुर्वेद मनुष्य को प्रकृति के द्वारा दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है. जड़ी- बूटियां अपने सुगंधित या औषधीय गुणों के लिए भोजन, स्वाद, दवा या सुगंध के लिए इस्तेमाल होती है. कुछ ऐसी जड़ी- बूटियां है जिनको आप प्रतिदिन सेवन करते हो. खाने मसाले में जैसे- दालचीनी, अदरक, कडीपत्ता, धनिया, इमली, लहसुन, जावित्री, लौंग जैसी अन्य भी बहुत है तथा वही कुछ विशेष जड़ी- बूटियां है जिनका सदियों से उपचार के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक जड़ी- बूटियों के प्रयोग से संभव है. यह जड़ी- बूटियां बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से आपकी छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को दूर करती है और मुख्य बात यह है कि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं और इन्हीं उच्च कोटि की जड़ी- बूटियों को मिश्रित करके आप अपनी यौन क्षमता को बेहतर बना सकते हैं.
![]() |
यौन कमजोरी से छुटकारा पाने के लिए पुरुष करें इन जड़ी- बूटियों का सेवन, फिर देखें कमाल |
सफेद मूसली 50 ग्राम.
अश्वगंधा 50 ग्राम.
शतावरी 50 ग्राम.
कौंच बीज 50 ग्राम.
विदारीकंद 50 ग्राम.
जायफल 25 ग्राम.
लौंग 10 ग्राम.
शिलाजीत 10 ग्राम.
केसर 5 ग्राम.
उपर्युक्त सभी चीजों को कूट पीसकर पाउडर बनाकर सुरक्षित रख लें. अब इसमें से आधा से एक चम्मच की मात्रा में दूध के साथ सुबह-शाम सेवन करें. इसके नियमित सेवन करने से यौन कमजोरी जैसे- शीघ्रपतन, नपुंसकता, वीर्य में शुक्राणु की कमी, लिंग का कड़ापन ना होना इत्यादि दूर हो जाता है. संभोग के दौरान आपकी उर्जा को बनाए रखता है जिससे आप लंबे समय तक संभोग का आनंद ले सकते हैं.
जड़ी- बूटियों के सेवन हमारे शरीर को इस प्रकार से लाभ देता है जैसे-
अश्वगंधा- इसके सेवन करने से शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का उत्पादन होता है और खून के जरिए गुप्तांग तक पहुंचता है. इससे काम इच्छा और संतुष्टि में बढ़ोतरी होती है.
शिलाजीत- शिलाजीत का मतलब है मर्दानगी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि जो ऊर्जा को पुनर्जीवित करती है और शारीरिक बल बढ़ाती है.
शतावरी- इसके सेवन से सेक्सुअल स्टैमिना में बढ़ोतरी होती है.
सफेद मूसली- शारीरिक संबंध के दौरान ताकत को बनाए रखने में मदद करती है.
कौंच बीज- यह काम शक्ति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है.
विदारीकंद- यह शरीर को मजबूत करती है और सेक्स के प्रति रुचि प्रदान करती है.
केसर- केसर मानसिक तनाव को दूर करती है और आंतरिक ऊर्जा का निर्माण करती है.
जायफल- इसके सेवन से टोन इन हार्मोन का उत्पादन होता है जो काम इच्छा में बढ़ोतरी करता है.
लौंग- विशेषज्ञों का मानना है कि लोग का सेवन पुरुषों में कई तरह की यौन संबंधित समस्याओं को दूर करता है और शक्ति वर्धन का कार्य करता है.
तो इस तरह उपर्युक्त जड़ी- बूटियां हमारे शरीर को उर्जा प्रदान करती है और शारीरिक एवं यौन कमजोरी को दूर करती है.
नोट- यह पोस्ट शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है किसी भी प्रयोग से पहले आप योग्य डॉक्टर की सलाह जरूर लें. धन्यवाद.
0 Comments