श्वेत प्रदर ( ल्यूकोरिया ) जड़ से खत्म करने के रामबाण आयुर्वेदिक उपाय

कल्याण आयुर्वेद- महिलाओं के गर्भाशय की आवरक झिल्ली से, गर्भाशय के अंदर से और गर्भाशय के मुंह से अक्सर अलग-अलग रंगों का स्राव निकलता है. जैसे- सफेद, पीला, नीला, दूध की तरह, धुले हुए मांस के पानी की तरह और काले रंग का प्रदर कहा जाता है. अगर प्रदर साधारण तौर पर आता है तो वह सफेद रंग का ही होता है. छोटी उम्र की बच्चियों को गंडमाला ( गले की गांठ ) होने के कारण भी रोग हो जाया करता है. इस रोग की समय पर चिकित्सा ना होने के कारण से गर्भाशय से ज्यादा मात्रा में स्राव लगता है, जिसके कारण रोगी महिला की योनि के अंदर और मुंह पर जख्म की तरह हो जाता है.

श्वेत प्रदर ( ल्यूकोरिया ) जड़ से खत्म करने के रामबाण आयुर्वेदिक उपाय

लक्षण-

प्रदर रोग के लक्षणों में रोगी महिला को पेट में कब्ज पैदा हो जाती है, सिर में दर्द रहता है, पेट फूल जाता है, पाचन क्रिया खराब हो जाती है, चेहरा मुरझाया हुआ सा लगता है, दिनोंदिन कमजोरी बढ़ती चली जाती है, अधिक दिनों तक प्रदर रहने से कमर में दर्द, हाथ- पांव में जलन, सिर में जलन जैसी समस्याएं होने लगती है.

प्रदर होने के कारण-

प्रदर रोग अक्सर ठंड लगने के कारण, साफ सफाई ना रखने, ज्यादा मसालेदार भोजन करने से, बार-बार स्वास्थ्य खराब रहने से, अधिक शारीरिक संबंध बनाने से, मासिक धर्म के दौरान या बीच-बीच में ज्यादा खून आने के कारण, गर्भाशय में कोई उत्तेजक पदार्थ रहने, बार-बार गर्भपात करवाने आदि कारणों से हो जाता है. गंडमाला के रोगी और श्लेष्मा प्रधान महिलाओं को यह रोग ज्यादा हुआ करता है.

श्वेत प्रदर ( ल्यूकोरिया ) दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय-

1 .अश्वगंधा चूर्ण-

100 ग्राम अश्वगंधा और 100 ग्राम विदारीकंद को अच्छी तरह से सुखाकर पाउडर बना लें. अब इसमें से एक चम्मच की मात्रा में सुबह- शाम दूध या चावल के धोवन के साथ नियमित सेवन करने से कुछ ही दिनों में श्वेत प्रदर यानी ल्यूकोरिया ठीक हो जाता है.

2 .अशोकारिष्ट-

इसके साथ 20 मिलीलीटर अशोकारिष्ट सुबह- शाम पीना अधिक फायदेमंद होता है.

3 .चंद्रप्रभा वटी-

आयुर्वेद की चंद्रप्रभा वटी श्वेत प्रदर से ग्रसित महिलाओं के लिए काफी लाभदायक होता है. यह मूत्र साफ़ लाने के साथ ही शारीरिक कमजोरी को भी दूर करता है. इसके नियमित सेवन से प्रदर रोग में काफी फायदा होता है.

नोट- उपर्युक्त तीनों औषधियों को नियमित रूप से कुछ दिनों तक सेवन करने से निश्चय प्रदर रोग ( ल्यूकोरिया ) ठीक हो जाता है.

आयुर्वेद चिकित्सक- डॉ. पी. के. शर्मा.

Post a Comment

0 Comments