घर में इस जगह रखें झाडू, हो जाएंगे मालामाल

वास्तुशास्त्र- हर किसी की चाहत होती है कि वह धनवान बने और अपने जीवन में धन की देवी मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए पूरा दिन पूजा-पाठ और बाकी उपायों में लगा देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि घर में रखी वस्तुओं से भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.

घर में इस जगह रखें झाडू, हो जाएंगे मालामाल

हमारे घर में बहुत से ऐसी चीजें होती है जिनसे कोई न कोई वास्तुशास्त्र जुड़ा हुआ है. ऐसे ही सब वस्तुओं में आपके घर में पाई जाने वाली झाड़ू है. क्या आप जानते हैं कि साधारण सी दिखने वाली झाड़ू आपको धनवान बना सकती है. जी हां, ऐसा मुमकिन है लेकिन आप अपने घर में झाड़ू कहां रखते हैं इस पर निर्भर करता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू और मां लक्ष्मी का गहरा संबंध है. झाड़ू के साथ और भी बहुत सी धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई है. हम और आप बचपन से ही यह बात सुनते आए हैं कि झाड़ू का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. बड़े बुजुर्ग हमें यही बताते थे कि झाड़ू से किसी को मारना नहीं चाहिए और ना ही झाड़ू को कभी सीधा खड़ा करके ही रखना चाहिए.

इन सबके बातों के पीछे की वजह थी जो शायद आपको पता नहीं है. दरअसल शास्त्रों में बताया गया है कि जिस घर में झाड़ू का अपमान होता है वहां कभी मां लक्ष्मी वास नहीं करती है. जहां झाड़ू को कहीं भी रखा जाता है उस घर में सदैव आर्थिक हानि होती रहती है.

तो चलिए जानते हैं आपको झाड़ू कैसे बना सकता है मालामाल-

* शाम या रात को कभी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. शास्त्रों में इस बात से मनाही है.

* झाड़ू को ऐसी जगह छुपा कर रखना चाहिए. जहां बार-बार नजर नहीं पड़े.

* झाड़ू को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

* डाइनिंग हॉल में झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती है.

* बेडरूम में झाड़ू नहीं रखना चाहिए. इससे संबंधों में खटास आती है.

* झाड़ू को कभी भी पैर से नहीं लगाना चाहिए. इससे क्लेश होता है.

* झाड़ू को घर से बाहर या खुले में नहीं रखना चाहिए. इससे चोरी का डर बना रहता है.

* अगर नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो पुराना झाड़ू लेकर नहीं जाना चाहिए.

* जब भी नई झाड़ू खरीदे तो हमेशा कृष्ण पक्ष में ही खरीदें, शुक्ल पक्ष में झाड़ू लेना अशुभ माना जाता है.

* झाड़ू से कभी भी किसी जानवर को नहीं मारना चाहिए, खासकर गाय को तो भूलकर भी नहीं.

यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक, शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments