ज्योतिष शास्त्र- शुक्रवार 12 फरवरी 2021 को ग्रहों के राजा सूर्य रात्रि 9:11 पर शत्रु शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. स्थिर राशियों वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि की संक्रांति को विष्णुपद कहा जाता है. इस संक्रांति में बरसात होने से बीमारियों में वृद्धि, राजाओं में लड़ाई और बरसात आगे ना होने की आशंका रहती है.
![]() |
12 फरवरी से इन 4 राशियों के चमकने वाले भाग्य, देखें कहीं आप तो नहीं |
संक्रांति में स्नान- दान के साथ पितृ श्राद्ध करना शुभ माना जाता है. इस दिन से ही गुप्त नवरात्रि शुरू होंगे. आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव-
मेष राशि- प्रतिष्ठा में बृद्धि, पुरस्कार मिलेगा, धन लाभ, बीमारी ठीक होगी, उपहार प्राप्त करेंगे, पदोन्नति की संभावना है.
वृष राशि- रुका हुआ काम पूरा होगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन लाभ, आकर्षक अनुबंध मिलेंगे.
मिथुन राशि- अचानक आई परेशानियों से तनाव, कार्यों में बाधा, किसी की मदद मिलने के आसार नहीं हैं.
कर्क राशि- इस राशि को सेहत को लेकर चिंता, बाद- बिबाद से हानि, सरकार से कष्ट, छवि खराब होने की आशंका है.
सिंह राशि- इन राशि के जातकों को यात्रा में कष्ट रहेगा, प्रतिष्ठा में कमी, उदर रोग होने की संभावना है.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातक को बीमारियों से मुक्ति मिलेगी, पराजित होंगे, प्रतियोगिता आदि विजय होगी, भोग विलास में बढ़ोतरी रहेगी.
तुला राशि- इस राशि को मानसिक तनाव में बढ़ोतरी, बीमारी से सेहत खराब, प्रियजनों से बिछुड़ना होगा. सृजनात्मकता में कमी, निराशा में रहेंगे.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों को बीमारी से सेहत खराब होने की संभावना रहेगी, किसी कार्य में सफलता नहीं मिलने से तनाव बना रहेगा.
धनु राशि- इस राशि को धन मिलने की संभावना है. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे, पदोन्नति की संभावना है.
मकर राशि- तर्क- कुतर्क से परेशानी, अनावश्यक जिद से हानि की संभावना रहेगी, फिजूल के कार्यों में धन व्यय होगा.
कुंभ राशि- इस राशि के जातक को व्यर्थ के कार्यों में धन लग सकता है, कार्यस्थल और घर में तनाव रह सकता है, शारीरिक श्रम करना होगा. यात्रा में कष्ट होने की संभावना है.
मीन राशि- इस राशि के जातक को मानसिक भ्रम रहेगा. सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मित्रों से विश्वासघात का डर बना रहेगा. व्यर्थ के कार्यों में धन हानि, आलोचना से तनाव संभव है.
आपको बता दें कि शुक्रवार 12 फरवरी के बाद मेष, वृष, कन्या और धनु राशि को लाभ मिलने की अधिक संभावना है.
स्रोत- राम शिरोमणि दुबे, अवंतिका, दिल्ली.
0 Comments