कल्याण आयुर्वेद- यदि अपने स्किन केयर रूटीन में उबटन को हमेशा शामिल किया जाए तो यकीन मानिए यह आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर कर देगा. उबटन का इस्तेमाल पुराने समय से किया जाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको उबटन के फायदे तथा इसे इस्तेमाल करने के तरीके बताएंगे.
![]() |
इस तरह करें उबटन का इस्तेमाल, हमेशा खिली- खिली रहेगी त्वचा |
तो आइए जानते हैं विस्तार से-
त्वचा में निखार आए- इसके लिए आप दो चम्मच दूध, दो चम्मच बेसन, एक चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर तथा गुलाब जल की कुछ बूंदें लें. इन सब को मिलाकर अच्छा गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. नहाते समय इस पैक को अच्छी तरह अपने चेहरे और शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. धीरे-धीरे सूखकर यह झड़ने लगेगा. तब इसे पानी से अच्छी तरह धो लें.
पिंपल से मिलेगा छुटकारा- यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स की शिकायत रहती है तो दो चम्मच नींबू रस, तीन चम्मच बेसन पाउडर, दो चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. यह पेस्ट थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए. अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ देर बाद यह सूखने लगेगा. तब इसे साफ करें.
टैनिंग करें दूर- यदि आपको धूप की वजह से त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच दूध पाउडर, 2 छोटा चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. सूखने तक इंतजार करें उसके बाद पानी से धो लें.
चेहरे पर ग्लो लाएं- यदि आप किसी इवेंट में जाने वाली हैं और आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आप उस दिन सुबह चंदन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे कुछ देर चेहरे पर लगाकर रखें. थोड़ी देर बाद से ठंडे पानी से धो दें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments