कल्याण आयुर्वेद- आज के समय में हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा भी ग्लोइंग और खूबसूरत हो, दमकती त्वचा पाने के लिए लोग हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कभी-कभी केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट त्वचा को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं. ऐसे में आप आयुर्वेदिक उपायों के जरिए अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं?
![]() |
ग्लोइंग और दमकती त्वचा पाने के लिए इस आयुर्वेदिक नुस्खों का करें इस्तेमाल और देखे कमाल |
तो आइए जानते हैं आयुर्वेदिक उपाय-
प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली के अनुसार चमकदार त्वचा पाने के लिए आयुर्वेदिक पेस्ट और मास्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है, यह सभी आयुर्वेदिक उपाय त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं. खास बात तो यह है कि आमतौर पर घरेलू उपायों के कोई साईड इफेक्ट भी नहीं होते हैं.
नीम के पत्ते, चंदन हल्दी पाउडर, गुलाब जल, घी, तुलसी, कसूरी मेथी और ड्राई फ्रूट के जैसी प्राकृतिक चीजों के जरिए आप खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं.
चंदन का आयुर्वेद में काफी महत्व होता है क्योंकि इसकी प्रकृति ठंडी होती है तथा चंदन की खुशबू तो लोगों को सुहाती ही है, साथ ही यह त्वचा को निखारने में मदद करती है. चंदन लंबे समय तक त्वचा को कोमल और जवान बनाए रखता है, इसलिए चंदन का फेस पर इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं.
इसका फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद से धो दें. इससे आपकी त्वचा खूबसूरत बनेगी.
उबटन का इस्तेमाल सदियों से हमारे देश में किया जा रहा है. उबटन आयुर्वेदिक सामग्री का एक मिश्रण होता है यूं तो पारंपरिक तौर पर शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन की खूबसूरती को निखारने के लिए उबटन लगाया जाता है. लेकिन अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल करेंगे तो त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं से दूर रहेंगे. इसके लिए हल्दी, बेसन, चंदन का पाउडर, गुलाबजल और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments