कल्याण आयुर्वेद- अक्सर गर्मियों के मौसम चेहरे पर कई तरह के दाग- धब्बे, धूप के कारण चेहरे पर कालापन आ जाना आम बात हो जाता है. ऐसे में बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो दावा करते हैं कि चेहरे की हर समस्या को इनकी मदद से दूर किया जा सकता है लेकिन इसमें केमिकल्स मिले होते हैं जिसके कारण त्वचा को कई बार नुकसान हो जाता है. ऐसे में आप घरेलू एवं प्राकृतिक चीजों की मदद से चेहरे को खूबसूरत और जवान बनाए रख सकते हैं.
![]() |
गर्मियों में चेहरे को खीरे की मदद से ऐसे बनाएं खूबसूरत और जवान, लड़कियां जरूर पढ़ें |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से-
आज हम खीरे की मदद से चेहरे को खूबसूरत और जवान बनाने के बारे में बताने की कोशिश करेंगे. आपको मालूम होगा कि खीरे का रस एक बेहतरीन टॉनिक है. इसे चेहरे पर लगाने से ताजगी का एहसास होता है. खीरे को यूं तो हम सलाद के तौर पर खाते हैं. कुछ लोगों के लिए यह वजन घटाने वाली डाइट का हिसा भी होता है. लेकिन इसके साथ ही खीरा सौंदर्य निखारने में भी काफी मददगार होता है. खीरे में मौजूद लाभकारी पोषक तत्व जैसे- विटामिन के, विटामिन सी और मैगनीज और beta-carotene बालों और त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मददगार होते हैं.
खीरा प्राकृतिक कलिंजर है जो त्वचा को कुछ ही समय में निखार देता है. खीरे में पाए जाने वाला सिलिकॉन तत्व त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद करता है.
उपयोग करने के तरीके-
खीरा, गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खीरे में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण यह त्वचा को हाइड्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है. यह आसानी से किसी भी मोइस्चराइजर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप गर्मियों में मुंहासे की समस्या से बचना चाहती हैं तो एक चम्मच खीरे के रस, गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद पानी से चेहरा धो लें.
खीरा और टमाटर-
खीरा और टमाटर आपको बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. खीरे को छीलकर मसल लें इसके बाद खीरे और टमाटर डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इस प्राकृतिक पेस्ट का प्रयोग अपने चेहरे पर करें और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. यह पेस्ट ड्राई स्किन वालों के लिए काफी बेहतर है.
खीरा, नींबू और मिंट-
यह मिश्रण त्वचा को अंदर से हाइड्रेट कर ग्लो लाता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए खीरे का पेस्ट लें और उसमें शहद और नींबू के कुछ बूंदे मिक्स कर दें साथ ही पुदीने की कुछ पत्तियां लेकर उसे क्रश करें और उसके रस को भी इस पेस्ट में मिला दें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
खीरा, हल्दी और नींबू-
एक चम्मच हल्दी में आधा कप खीरे का गुदा और एक चम्मच ताजा निम्बू का रस मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर जरूर करें तथा ऐसे ही जानकारी पाने के लिए इस चैनल को अवश्य फॉलो करें. धन्यवाद.
0 Comments