केले का छिलका दिलाएगा आपको खूबसूरती इस तरह दूर करेगा त्वचा और बालों की समस्या

कल्याण आयुर्वेद- गर्मियों के इस मौसम में धूल- मिट्टी और पसीने की वजह से त्वचा और बालों को बहुत नुकसान होता है. इस नुकसान की भरपाई के लिए बाजार में उपलब्ध कई उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर केले के छिलके का इस्तेमाल करके त्वचा और बालों की समस्याएं दूर की जा सकती हैं.

केले का छिलका दिलाएगा आपको खूबसूरती इस तरह दूर करेगा त्वचा और बालों की समस्या

तो आइए जानते हैं विस्तार से-

डैंड्रफ से पाएं छुटकारा- केले के छिलकों से बना हेयर मास्क डैंड्रफ की समस्या से राहत देता है. इसके लिए किसी कांटे या चम्मच की मदद से केले के छिलके के अंदर के हिस्से को निकाले और एक छोटा चम्मच दही, दो चम्मच नारियल का दूध, गुलाब जल और केले के छिलके से निकाले हिस्से को एक साथ मिक्स करें. इस पैक को बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें. आधे घंटे बाद इसे केवल पानी से धो लें.

दाग- धब्बों को दूर करें- इसके लिए एक केले के छिलके को पीसकर तैयार करें और उसमें एक टेबल स्पून शहद मिलाएं. अब इस पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं. ऐसा कुछ दिनों तक करने से दाग- धब्बे दूर हो जाएंगे.

एक्ने की समस्या को करे दूर- इसके लिए पके हुए केले के छिलके को पीसकर उसका पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें. इसे एक्ने या मुहांसों वाली जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद से पानी से साफ कर लें.

डार्क सर्कल को करें दूर- इसके लिए एक केला का छिलका लेकर उसे ब्लेंडर में पीसकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें अब उसमें 2 टेबलस्पून एलोवेरा मिलाएं तैयार पेस्ट को आंखों के नीचे 5 से 10 मिनट तक लगाकर रखें. सूखने पर ताजे पानी से धो लें. आप चाहे तो केले के छिलकों को पतली परत में काटकर आंखों के नीचे रख सकते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक कथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments