मुंह में बार-बार हो जाते हैं छाले ? तो करें ये छोटा-सा काम, होगा कमाल का फायदा

कल्याण आयुर्वेद - मुंह के छाले दर्द और जलन तो देते हैं, साथ ही कुछ खाना भी मुश्किल हो जाता है. गर्मी के मौसम में अक्सर यह समस्या हो जाती है. अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके उपाय बताएंगे.

मुंह में बार-बार हो जाते हैं छाले ? तो करें ये छोटा-सा काम, होगा कमाल का फायदा

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.हरा धनिया है फायदेमंद - यदि आपको मुंह में बार-बार छाले हो जाने की समस्या रहती है, तो इसके लिए हरा धनिया फायदेमंद साबित होगा. सबसे पहले हरे धनिए को पानी में उबाल लें. फिर इसे छानकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. उसके बाद इस पानी से गरारा करें. आपको जल्दी ही आराम मिलेगा.

2.बर्फ से मिलेगा राहत - कई बार ऐसा होता है, कि पेट की गर्मी के कारण मुंह में छाले निकल आते हैं. ऐसे में बर्फ लगाना कारगर माना जाता है. इसके लिए आप बस अपने जीभ पर बर्फ को बार-बार रगड़े. इस पानी को मुंह के अंदर ना जाने दे, बल्कि जो लार बनता है, उसे बहने दे.

3.एलोवेरा जेल - मुंह के छालों को दूर करने में एलोवेरा जेल भी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा जेल को मुंह के छालों पर लगाएं. इससे आपको ठंडक मिलेगी, कुछ देर बाद इसे साफ करें.

4.नारियल पानी - नारियल पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आपको बता दें यह आपको मुंह के छालों की समस्या से निजात पाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप नारियल पानी को छालों पर लगा कर रखें. इससे आपको दर्द से छुटकारा मिलेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments