कल्याण आयुर्वेद - दातों का दर्द काफी असहनीय होता है. कहने में तो यह काफी सिंपल सा लगता है. लेकिन जब यह दर्द होता है, तो असहनीय हो जाता है. आज भी बहुत से लोग भयंकर दांत दर्द होने के बाद ही डेंटिस्ट के पास जाते हैं. उससे पहले वह इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन अगर आप अचानक होने वाले दांत दर्द से परेशान रहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे.
![]() |
अचानक उठता है दांतों में दर्द, तो करें ये छोटा सा काम, तुरंत मिलेगा राहत |
आइए जानते हैं विस्तार से -
1.लौंग - दांत दर्द होने पर लौंग का इस्तेमाल काफी प्रचलित और कारगर उपाय है. दरअसल लौंग में दर्द को कम करने और बैक्टीरिया को मारने का नैसर्गिक गुण होता है, जो इसे बेहद प्रभावशाली बनाता है. जब आपको तेज दांत दर्द हो तो बेहतर नतीजे के लिए कॉटन बॉल पर लौंग के तेल की दो बूंद डालकर दर्द वाली जगह पर लगाएं. इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा.
2.आइस पैक - आइस पैक का कूलिंग इफेक्ट दांत दर्द से फौरन राहत दिलाता है. ऐसा भी माना जाता है, कि अगर आप अपनी हथेली पर कुछ आइस क्यूब रखकर रगड़एंगे तो इससे मस्तिष्क तक दर्द के सिग्नल जाने बंद हो जाते हैं. अगर यह तरीका काम ना करें, तो आप आइस पैक या किसी कपड़े में बर्फ बांधकर दर्द वाली जगह पर लगाएं.
3.चाय - आपको बता दें, पेपर मिनट की चाय से दांत दर्द बहुत तेजी से कम होता है. क्योंकि इस का मिनटी स्वाद वहां की नस को सुन्न कर देता है. दांत दर्द में पिपरमेंट खाने का यह फायदा भी है, कि इसका टेस्ट भी अच्छा होता है. इसके अलावा आप हल्के गर्म टी बैग को प्रभावित जगह पर रख कर देखें. कुछ ही मिनटों में दर्द चमत्कारिक रूप से कम होता महसूस होगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments