सिर्फ 1 लहसुन से गायब हो जाएगा तिल और मस्सा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

कल्याण आयुर्वेद - त्वचा में मेलेनिन ज्यादा होने के कारण तिल या मस्से विकसित होने लगते हैं. यह जन्मजात भी हो सकते हैं. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं होता है. लेकिन फिर भी कई लोगों को अपने चेहरे या त्वचा पर तिल और मस्से पसंद नहीं होते हैं और वे उसे हटाना चाहते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको एक लहसुन की मदद से अनचाहे तिल और मस्से को हटाने के लिए उपाय बताएंगे.

सिर्फ 1 लहसुन से गायब हो जाएगा तिल और मस्सा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.लहसुन की मदद से तिल हटाने का तरीका -

चेहरे पर मौजूद तिल और मस्से हटाने के लिए आपको सिर्फ 4-5 लहसुन लेना है. इन्हें छिलकर छोटे टुकड़ों में काट लें, इसके बाद लहसुन के इन टुकड़ों को तिल और मस्से पर लगाकर बैंडेज लगा ले. इसे 4 से 5 घंटे के लिए लगा रहने दें. उसके बाद इसे हटा कर साफ पानी से धो लें. इस तरीके को दिन में तीन बार अपनाएं.

2.मस्सा हटाने के लिए लहसुन और सिरका -

तिल और मस्से को हटाने के लिए आप साधारण या सेब के सिरके में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसमें सिरका मिला लें. अब लहसुन और सिरका के इस पेस्ट को तिल या मस्से पर लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो लें.

3.कैस्टर ऑयल और लहसुन -

तिल और मस्से को हटाने के लिए कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदे और लहसुन की दो से तीन कली चाहिए. लहसुन की कलियों को महीन पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें. इस पेस्ट को तिल व मस्से पर लगा कर रात भर ऐसे ही छोड़ दें और सुबह पानी से धो लें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments