2 से 3 दिन में शरीर से बाहर निकल जाएगा पथरी, अपनाएं आयुर्वेद का एक छोटा सा नुस्खा

कल्याण आयुर्वेद - पथरी एक ऐसी बीमारी है, जो आजकल बहुत देखने को मिल रही है. जिस किसी ने भी पथरी का दर्द सहा होगा, वही जानता होगा कि उसमें क्या हालत होती है. ऐसा लगता है जैसे जान निकल ही जाएगी. दरअसल जब हमारे शरीर के मिनरल्स और नमक के सख्त कण आपस में जुड़कर छोटे छोटे पत्थरों का निर्माण कर लेते हैं. तो उन्हे किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी कहा जाता है. आयुर्वेद में से छुटकारा पाने के लिए छोटा सा नुस्खा बताया गया है. आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

2 से 3 दिन में शरीर से बाहर निकल जाएगा पथरी, अपनाएं आयुर्वेद का एक छोटा सा नुस्खा

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

आपको बता दें कि किडनी स्टोन गुर्दे के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है. लेकिन पथरी जब पेशाब की नली में फंस जाती है, तो असहनीय दर्द होता है. नुस्खा जाने से पहले जानते हैं, कि पेशाब की नली में पथरी अटक जाने से क्या क्या दिक्कत हो सकती है ?

पेशाब की नली में पथरी से क्या दिक्कत होती है ?

किडनी से होते हुए जब कोई पथरी यूरेटर की एक या दोनों ट्यूब में अटक जाती है, तो उसे यूरेटरल स्टोंस कहा जाता है. दरअसल यूरेटर की दोनों ट्यूब किडनी से ब्लैडर तक यूरिन को ले जाने का काम करती है. पेशाब की नली में पथरी अटक जाने से पेशाब करने में बाधा और असहनीय दर्द होता है. इसके साथ ही आपको जी मिचलाने या उल्टी की समस्या भी हो सकती है. आमतौर पर पथरी इतनी छोटी होती है, कि उसे आंखों से देख पाना आसान नहीं होता है, तो अब जानते हैं पेशाब की नली में फंसी पथरी को निकालने का तरीका.

पथरी को निकालने का घरेलू नुस्खा -

देश के जाने-माने आयुर्वेदिक एक्सपर्ट और इंक्रेडिबल आयुर्वेदा के संस्थापक डॉ अबरार मुल्तानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, कि पेशाब की नली में फंसी छोटी मोटी पथरी को निकालना आसान हो सकता है. उनके मुताबिक पथरी निकालने के घरेलू नुस्खे को अपनाने से 2 से 3 दिन में ही पथरी बाहर निकल जाता है.

इसके लिए आपको एक केला लेकर उसके अंदर पुदीना के दो से तीन छोटे-छोटे टुकड़ों को लगाकर खा लेना है. केला खाने के थोड़ी देर बाद आधा गिलास गुनगुना दूध और आधा गिलास पानी पी लें. 2 से 3 दिन में ही पेशाब की नली से फंसी हुई छोटी मोटी पथरी निकल जाएगी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments