तम्बाकू खाने से होती हैं ये 3 ख़तरनाक बीमारियां, दूसरी का नाम सुन कांप जाते हैं लोग

कल्याण आयुर्वेद - तम्बाकू एक प्रकार के प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखाकर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है. दरअसल तम्बाकू एक मीठा जहर है, जो धीरे धीरे इंसान की जान ले लेता है. तम्बाकू क्व सेवन से भले ही लोगों को सुकून मिलता हो. लेकिन इसके सेवन से आपको 3 खतरनाक बीमारियां हो सकती है.

तम्बाकू खाने से होती हैं ये 3 ख़तरनाक बीमारियां, दूसरी का नाम सुन कांप जाते हैं लोग

तो आइये जानते हैं विस्तार से -

1.तम्बाकू का सेवन करने से सबसे गहरा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है. तम्बाकू का सेवन करने से इसकी गर्म धुआं हमारे फेफड़ों के वायु पुटिकाओं के दीवारों को नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे रक्त में ऑक्सीजन ठीक से नहीं मिल पाता है. तंबाकू के सेवन अथवा उसके धूम्रपान करने से धुंए के साथ जो कार्बन तथा टार हमारे फेफड़ों में चले जाते हैं, वह फेफड़ों में पाई जाने वाली सीलिया के बालों के पर्त पर जम जाते हैं. जिससे सांस लेने में परेशानी होती है और धीरे-धीरे समस्या और बढ़ जाती है.

2.कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई खास इलाज नहीं है. कैंसर होने के कारणों में से सबसे बड़ा योगदान तंबाकू का ही है. तंबाकू का सेवन करने से अनेक प्रकार के कैंसर हो सकते हैं. इससे आपको फेफड़े का कैंसर या फिर गले अथवा श्वास नली का कैंसर भी हो सकता है. तंबाकू में निकोटीन, नाइट्रोसेमिन, टार, बेंजीन,  क्रोमियम आदि जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो कैंसर को पैदा करते हैं.

3.आपको बता दें तंबाकू का सेवन अधिक करने से पुरुष या महिला दोनों में प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है. पुरुषों में इसका सेवन करने से शुक्राणुओं की संख्यां कम हो जाती है, जिससे नपुंसकता हो सकता है. जबकि स्त्रियों में इसका सेवन करने से बांझपन हो सकता है. गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन करने से गर्भपात भी हो सकता है. 

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments