बड़े काम की चीज है इन फलों के छिलके, चेहरे को बना देंगे चमकदार, जरूर जानें इस्तेमाल करने का तरीका

कल्याण आयुर्वेद - आम, संतरा और पपीता के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इन फलों के छिलके भी हमारे काम आ सकते हैं. जी हां इन फलों के छिलके हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. क्योंकि इन फलों के छिलकों में भी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा चमकदार बन सकता है.

बड़े काम की चीज है इन फलों के छिलके, चेहरे को बना देंगे चमकदार, जरूर जानें इस्तेमाल करने का तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.पपीते के छिलके से होने वाला फायदा -

पपीता तो वैसे भी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इसके छिलके त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. इसके छिलके के उपयोग से आप तो अच्छा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

इस तरह करें इस्तेमाल -

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पपीते के छिलके को सुखाकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें. उसके बाद दो चम्मच पाउडर में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे अपने फेस पर अप्लाई करें. जब यह सूख जाए, तो इसे सामान्य पानी से धो लें. इससे चेहरे की टैनिंग और ड्राइनेस की समस्या दूर होती है.

2.संतरे के छिलके का फायदा -

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप संतरे के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं. संतरे के छिलके से सिर्फ त्वचा चमकदार नहीं बनती, बल्कि चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, मुंहासे और टैनिंग भी दूर हो जाती है.

इस तरह करें इस्तेमाल -

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें. इस पाउडर में 3 टीस्पून कच्चा दूध और दो चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा पर निखार लाने के साथ-साथ चेहरे की टैनिंग को भी दूर करेगा.

3.आम के छिलके से होने वाले फायदे -

गर्मियों के मौसम में हर जगह आपको आम देखने को मिलेगा. क्योंकि इसके बेमिसाल फायदे हैं. अक्सर लोग आम खाने के बाद उनके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन इन छिलकों को फेंकने की बजाय आप इनका इस्तेमाल चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाने में कर सकते हैं.

इस तरह करें इस्तेमाल -

आम के छिलके को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें. आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों मुहांसों से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा आप चाहे तो आम के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें थोड़ा गुलाब जल और आटे को मिक्स करके फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments