कल्याण आयुर्वेद - लिपस्टिक लगाना मेकअप का एक मुख्य हिस्सा है. इसके बिना चेहरे का रूप निखर कर नहीं आता है. मगर अक्सर महिलाओं को लिपस्टिक लंबे समय तक न रहने की शिकायत होती है. इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
![]() |
लंबे समय तक टिकी रहेगी लिपस्टिक, बस करें यह छोटा सा काम |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.लिप्स को भी स्क्रबिंग की जरूरत होती है. इससे होठों पर जमा डेड स्किन सेल्स साफ होकर मुलायम होने में मदद मिलती है. यदि आप चाहते हैं, कि आप की लिपस्टिक लंबे समय तक टिके रहे, तो इसके लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2.कंसीलर लिपस्टिक के कलर को भरने और लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है. इसके अलावा प्राइमर से लिप्स हाइड्रेट रहते हैं. इसके लिए सबसे पहले होठों पर प्राइमर लगाकर मॉइश्चराइज करें. फिर उंगली की मदद से थोड़ा कंसीलर लगाएं.
3.लिप लाइनर का इस्तेमाल करने से भी लिपस्टिक ज्यादा समय तक रहती है. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं. इससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं निकलेगी. साथ ही होंठ और भी खूबसूरत नजर आएंगे. लिप लाइनर से अपने होठों की आउटलाइन करें. उसके बाद लिपस्टिक लगाएं.
4.सही लिपस्टिक चुनना भी बहुत जरूरी होता है. होठों की खूबसूरती को बढ़ाने और लंबे समय तक लिपस्टिक को बरकरार रखने के लिए सही लिपस्टिक चुने. मैट लिपस्टिक क्रीमी व अन्य लिपस्टिक के मुकाबले देर तक टिकती है.
5.लिपस्टिक को लगाने के बाद एक्स्ट्रा लिपस्टिक साफ कर ले. इसे साफ करने के लिए होठों को टिशू पेपर पर साफ करें. फिर होठों पर हल्का सा पाउडर लगाएं. ऐसा करने से लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक था शेयर जरूर करें. धन्यवाद
0 Comments