जवानी ही नहीं, बुढ़ापे तक बालों को काला रखती है ये पत्तियां, जरूर जानें इस्तेमाल करने का तरीका

कल्याण आयुर्वेद - हम सभी चाहते हैं, कि हमारे बुढ़ापे तक हमारे बाल और हम सुंदर और जवान दिखे. जिसके लिए बालों का काला होना भी बहुत जरूरी होता है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ बाल सफेद होने लगते हैं. आजकल तो बाल सफेद होने की कोई उम्र की सीमा ही नहीं है. यहां तक कि कई 10 से 12 वर्ष के बच्चों के बाल भी सफेद हो जाते हैं. अगर आप करी पत्ता को नियमित अपने आहार में सेवन करेंगे, तो इससे हमें कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होंगे. इसे मीठे नीम के नाम से भी जाना जाता है. आप करी पत्तों का प्रयोग करके बुढ़ापे तक अपने बालों को काला रख सकते हैं.

जवानी ही नहीं, बुढ़ापे तक बालों को काला रखती है ये पत्तियां, जरूर जानें इस्तेमाल करने का तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

बालों को घना बनाने के लिए -

करी पत्ता को सुखा लें, सूखने के बाद पत्तों को पीसकर का पाउडर बना लें. आप अपनी पसंद का नारियल या फिर जैतून तेल में लगभग 4 से 5 चम्मच करी पत्ता का पाउडर मिक्स करके उबालें. अब इसे ठंडा होने पर सुरक्षित रख ले. प्रतिदिन सोने से पहले यह तेल रात को लगाएं. अगर आप इस तेल को हल्का गुनगुना करके लगाएंगे, तो इसका असर जल्दी दिखेगा. इसे लगाने के बाद सुबह बालों को नेचुरल शैंपू से धो लें.

रूसी एवं झड़ते बालों से छुटकारा -

थोड़े से करी पत्ता लें और दूध के साथ इसे घोटकर इसका पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को सिर के बीचो-बीच यानी स्कैल्प पर लगाना शुरू कर दें. इसे 20 मिनट तक सूखने दें. फिर सिर्फ पानी से बाल धो लें. ऐसा नियमित 2 सप्ताह तक करने से आपके बाल वापस उगने लगेंगे. एवं रूसी की समस्या दूर हो जाएगी.

सफेद बालों को काला करने के लिए -

करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा सा दही मिला लें और अपने बालों पर लगाएं. बालों में 20 से 25 मिनट लगा रहने दे. फिर शैंपू से बालों को धो लीजिए. ऐसा नियमित करने से आपके बाल काले और घने होने होने लगेंगे.

बुढ़ापे तक बाल नहीं होंगे सफेद -

यदि आप चाहते हैं, कि आपके बाल बुढ़ापे पर सफेद ना हो, तो कढ़ी पत्ते का नियमित अपने आहार में शामिल करें. इससे भोजन का स्वाद बढ़ने के साथ-साथ आप को स्वस्थ रखने में मददगार होता है. इसके नियमित सेवन से आपका पेट साफ रहेगा. जिससे बाल उम्र से पहले सफेद नहीं होंगे.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments