चुटकी भर हल्दी से मुहांसों को कहें हमेशा के लिए गुड बाय, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका

कल्याण आयुर्वेद - जैसा कि आप सभी जानते हैं, हल्दी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इतना ही नहीं यह त्वचा से संबंधित कई बीमारियों और समस्याओं को दूर करती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको हल्दी की मदद से मुहांसों को दूर भगाने के उपाय बताएंगे.

चुटकी भर हल्दी से मुहांसों को कहें हमेशा के लिए गुड बाय, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से - 

1.हल्दी और एलोवेरा जेल -

सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें चुटकी भर हल्दी डालें. इन दोनों चीजों को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद चेहरा धो लें और मस्टराइजर लगा ले. एलोवेरा जेल मुहांसों को दूर करता है और दाग धब्बों को भी हटाता है. इसके अलावा त्वचा से एक्स्ट्रा ऑइल हटाता है.

2.हल्दी, शहद और निम्बू -

इस पेस्ट को बनाने के लिए एक कटोरी में चुटकी भर हल्दी 2 बड़ा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से धो लें. चेहरे से मुहांसों को दूर करने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

3.हल्दी, कॉफी और दही -

एक कटोरी में कॉफ़ी के साथ दही मिला लें और इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. दही त्वचा में एक्स्ट्राऑरल को नियंत्रित करने का काम करता है और कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है. जिससे त्वचा में जमी गंदगी साफ होती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments