कल्याण आयुर्वेद - भारत में अब तक सांपों की छोटी-बड़ी प्रजातियों को मिलाकर करीब 550 प्रजातियां पाई गई है. कई लोगों की जान तो सिर्फ सांप के काटने की दहशत से ही चली जाती है. जबकि उस सांप के काटने से इतना जहर भी नहीं होता है. खैर, आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो सांप के जहर को दूर करने के काम आते हैं.
![]() |
सांप काटने के 1 घंटे के भीतर पीड़ित के मुह में डाल दें इस पत्ती का रस, बच जाएगी जान |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.द्रोणपुष्पी -
द्रोणपुष्पी पौधों को आप सभी ने देखा होगा. यह अक्सर जंगली इलाकों में या सड़क के किनारे आसानी से पाया जा सकता है. यह एक प्रकार का खरपतवार है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसे गुम्मा के नाम से जाना जाता है. यदि किसी को सांप काट ले तो द्रोणपुष्पी का सब रस निकालकर रोगी को पिलाने से 10 मिनट के अंदर जहर उतर जाता है. सबरस का मतलब होता है इसके संपूर्ण पौधे का रस.
2.बिना बुझा हुआ चूना -
सांप के काटे हुए व्यक्ति को सबसे पहले दंष वाले स्थान पर प्लस के आकार का एक कट लगा दे. उसके बाद बिना बुझा हुआ चूना को बारीक पीसकर उस स्थान पर लगा दें और उसके ऊपर से एक दो बूंद पानी भी डाल दें. ऐसा करने से चुना सांप के जहर को खींच लेगा और रोगी को तकलीफ से राहत मिलेगी.
3.मोर पंख -
मोर पंख को जहरीले सांप के काटने पर रामबाण इलाज बताया गया है. इसके लिए सांप काटने पर आपको मोर के पंख के आंख वाले भाग को काटकर उसे अच्छी तरह से पीसकर पानी के साथ पिलाने से सांप का जहर खत्म हो जाता है.
4.गिलोय का पौधा -
सांप काटने से पीड़ित व्यक्ति को गिलोय की जड़ का रस निकालकर पिलाने से जहर उतर जाता है. कभी-कभी सांप के काटे व्यक्ति का शरीर नीला पड़ जाता है, उस स्थिति में गिलोय के रस को रोगी के कान, आंख और नाक में डालना चाहिए. इससे तुरंत लाभ मिलता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments