आंखों के नीचे काले घेरे से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस मास्क का करें इस्तेमाल

कल्याण आयुर्वेद - डार्क सर्कल्स हमारे खूबसूरती पर धब्बे की तरह होते हैं. इसे छुपाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं. डार्क सर्कल्स होना काफी आम है. यह तनाव, थकान, नींद ना आना, उम्र, धूप के संपर्क में आना, डीहाइड्रेशन आदि के कारण भी हो सकता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के नेचुरल और घरेलू तरीकों को आजमा सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएंगे.

आंखों के नीचे काले घेरे से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस मास्क का करें इस्तेमाल
तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.आलू और पुदीने का मास्क -

आलू में स्किन टाइटनिंग के गुण पाए जाते हैं. यह आपकी काले धब्बों से लड़ने में मदद करता है. पुदीने में ठंडे गुण होते हैं, जो काले घेरे और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए कुछ आलू और पुदीने की पत्तियों को पीस लें. इस पेस्ट का रस निकाल लें. इस मिश्रण में रुई के फाहे भिगोकर अपनी आंखों के नीचे रखें. इसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से करें कुछ में काले धब्बे और सूजन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

2.एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें -

एलोवेरा जेल हमारे सौंदर्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यदि आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल की मदद से आंखों के नीचे मालिश करें. आप एलोवेरा जेल में थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं. यह आपके आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में मदद करेगा.

3.गुलाब जल का इस्तेमाल करें -

गुलाब जल का इस्तेमाल सदियों से त्वचा के लिए किया जा रहा है. यह हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. गुलाब जल का इस्तेमाल करने से त्वचा की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आप उन्हीं की मदद से गुलाब जल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं. इसके लिए रुई के फाहे को गुलाब जल में भिगोकर आंखों के नीचे रखें. आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं.

4.कॉफी मास्क का इस्तेमाल करें -

कॉफी कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है. यह हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है. यह काले घेरे की समस्या से लड़ने के लिए भी मददगार है. इसके लिए आप कॉफी पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे अपने आंखों के नीचे लगाएं. कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें. नारियल तेल की जगह आप चाहे तो शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार करें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments