कल्याण आयुर्वेद - दिन भर धूल, मिट्टी, पसीना, प्रदूषण आदि में रहने की वजह से चेहरे की त्वचा पर काफी गंदगी बैठ जाती है. जिसके कारण हमारा चेहरा बेजान और अस्वस्थ, रुखा दिखाई देने लगता है और चेहरे की रौनक एकदम गायब होने लगती है. इसे वापस लाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जगह आप चेहरे को सही तरीके से धोएं. आपका प्राकृतिक निखार लौट आएगा. आज के पोस्ट में हम आपको रात में सोने से पहले चेहरा धोने का तरीका बताएंगे.
![]() |
सोने से पहले इस तरह धोएं अपना चेहरा, सुबह निखार देखकर रह जाएंगे हैरान |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
क्यों है सोने से पहले चेहरे को धोना जरूरी -
दरअसल दिनभर खतरनाक तत्व के संपर्क में आने से हमारे चेहरे पर गलत इफेक्ट पड़ता है और अगर हम इन्हीं हानिकारक तत्वों को त्वचा पर लेकर सो जाएंगे तो रात को सोते समय हमारा शरीर खुद को रिफ्रेश करता है और कोशिका रिपेयर होती है और हमारी त्वचा खूबसूरत बनती है. इसलिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर से सारी गंदगी हटाना बेहद जरूरी होता है.
सोने से पहले इस तरह तुम्हें अपना चेहरा -
1.एक बात का ख्याल रखने की सोने से पहले अपने चेहरे को साबुन से ना धोए. इसमें मौजूद केमिकल आपकी चेहरे की त्वचा को ड्राई बना सकता है. इसकी जगह आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2.चेहरा धोने के लिए ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. क्योंकि गुनगुने पानी से चेहरे के रोम छिद्र नरम होकर खुल जाते हैं और त्वचा अंदर से साफ होती है. चेहरे को धोते वक्त थोड़ी देर के लिए मसाज भी जरूर करें.
3.गुनगुने पानी से चेहरे को धोने के बाद चेहरे को मुलायम तोलिए से धोएं. जिससे त्वचा पर रगड़ ना लगे. आप किसी भी मुलायम कपड़े से चेहरे को पोछ सकते हैं.
4.अब अपने चेहरे को धो कर सुखाने के बाद हल्का सा मॉइस्चराइजर लगाना बिल्कुल ना भूलें. इससे रात भर आपकी त्वचा भी तैयार होने के लिए जरूरी पोषण मिलता रहेगा. आपको सुबह अपनी त्वचा में जरूर फर्क नजर आएगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments