बरसात में कपड़ों से आती है बदबू, तो करें ये छोटा सा काम, हो जाएगा कमाल

कल्याण आयुर्वेद - वैसे तो बरसात के मौसम को बहुत ही रोमांटिक माना जाता है. लेकिन इस मौसम में बीमारियां भी काफी होती हैं. क्योंकि इस मौसम में बैक्टेरिया वगेरह काफी बढ़ जाते हैं. खैर, बरसात के मौसम में कई आम समस्याओं में एक अमस्या है कपड़ों से बदबू आना. आप सभी इस समस्या से परेशान होंगे. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे. जिनकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

बरसात में कपड़ों से आती है बदबू, तो करें ये छोटा सा काम, हो जाएगा कमाल

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.रोजाना सफाई करें -

कभी भी पसीने वाले कपड़ों को जमा ना करें. रोज साफ करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे कपड़ों को अगर जमा करके बिना साफ किए रख देंगे, तो इसकी वजह से आपकी अन्य कपड़ों में भी बदबू लाने लगेगी.

2.विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें -

बरसात के दिनों में अगर कपड़े धोने के बाद बदबू आती है, तो आप बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा या सिरका का इस्तेमाल करें. इसके अलावा बरसात में डिटर्जेंट के साथ सोडा या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें.

3.हवा में सुखाएं कपड़ें -

जब भी कपड़े धोएं, तो सूखने के लिए ऐसे जगह ढूंढें जहां भरपूर हवा मिले. आप बारिश के दिनों में पंखे के नीचे भी कपड़ा सुखा सकते हैं ऐसा करने से बारिश के मौसम में आपके कपड़ों से बदबू नहीं आयेगी.

4.निम्बू का रस - 

इस मौसम में अत्यधिक नमी होने की वजह से गीले कपड़ों से बदबू आने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए कपड़े को धोते वक्त नींबू के रस का इस्तेमाल करें. इससे कपड़े में बदबू नहीं आएगी और ये फ्रेश भी रहेंगे.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments