पुरुषों के लिए है रामबाण औषधि लहसुन, जानें खाने के आश्चर्यजनक फायदे

कल्याण आयुर्वेद- हर घर में लहसुन का इस्तेमाल भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लहसुन कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेद के मुताबिक लहसुन एक रसायन है. यह दिमाग व दिल के लिए बेहतर टॉनिक के रूप में काम करता है. लहसुन शरीर को स्वस्थ भी रखता है. पुरुषों के लिए लहसुन के मुख्यतः तीन लाभ हैं- एक तो यह प्रोस्टेट बढ़ने की बीमारी से बचाता है, दूसरा खून के थक्के को जमने से कम करता है जिससे हार्ट ब्लॉकेज की बीमारी दूर रहती है, तीसरा लहसुन के सेवन से पुरुषों में यौन क्षमता में बढ़ोतरी होती है.

पुरुषों के लिए है रामबाण औषधि लहसुन, जानें खाने के आश्चर्यजनक फायदे

इसके अलावा लहसुन हड्डियों तथा जोड़ों के रोगों बचाव करता है. नियमित रूप से लहसुन का सेवन करने से जवानी लंबे समय तक बरकरार रहती है. इसके सेवन से वीर्य बढ़ता है तथा आंखों की रोशनी तेज होता है.

लहसुन में 5 रस पाए जाते हैं इन 5 रसों के कारण ही अगर इसे कच्चा भी खाया जाए तो शरीर के सामान्य रोगों खत्म कर देता है. लहसुन महत्वपूर्ण शक्तिशाली प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला होता है. लहसुन पुराने जमाने से घरेलू और औषधीय दोनों रूप में प्रयोग किया जाता रहा है. घरेलू और औषधीय में लहसुन के कच्चे पत्तियां, ताना और फूल सभी का इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन में मौजूद सल्फर इसके पीछे स्वाद और गंध के लिए उत्तरदाई होते हैं. लहसुन में रासायनिक तौर पर गंधक की मात्रा ज्यादा होती है. इसके अलावा इसमें मौजूद प्रोटीन तथा विटामिन बी आदि मौजूद होते हैं.

पुरुषों के लिए लहसुन के फायदे-

1 .लहसुन के नियमित सेवन करने से पुरुषों में यौन क्षमता में बढ़ोतरी होती है. इसलिए सदियों से लहसुन का प्रयोग एक कामोत्तेजक के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है. लहसुन में मौजूद रसायन यौन क्षमता तथा शक्ति को बढ़ावा देता है. रात को हमेशा सोते समय शहद और पीसा हुआ लहसुन को मिलाकर खाने से सेक्सुअल स्टैमिना में बढ़ोतरी होती है.

2 .लहसुन में एलीसीन नामक पदार्थ पाया जाता है जो पुरुषों के मेल हार्मोन यानी सेक्स हार्मोन के स्तर को ठीक रखता है जिसके कारण पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन दूर होता है. लहसुन में सेलेनियम और भारी मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं जिससे शुक्राणुओं की गुणवत्ता बढ़ती है तथा पुरुष फर्टिलिटी बेहतर रहती है.

3 .कच्चा लहसुन भी पुरुष रोगों में बहुत फायदेमंद होता है. अच्छा रहेगा अगर सुबह खाली पेट लहसुन की 3-4 कलियां छिलकर खाई जाए या भोजन के साथ 3-4 कमियां खाई जाए.

4 .प्रोस्टेट बढ़ने की बीमारी पुरुषों को प्रभावित करती है. लहसुन और प्याज के सेवन से इस बीमारी के खतरे को कम करता है. एक अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग नियमित लहसुन का सेवन करते हैं उन पुरुषों की तुलना बीपीएच का 28% कम जोखिम होता है जिन्होंने लहसुन नहीं खाया. प्याज का भी बीपीएच को रोकने में बड़ा प्रभाव होता है.

5 .महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में जोड़ों का दर्द अधिक होता है. इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए पुरुषों को नियमित लहसुन का सेवन करना चाहिए.

6 .लहसुन के सेवन से पुरुषों में पेशाब के इंफेक्शन से संबंधित बीमारी को रोकने में काफी मदद मिलती है.

7 .वृद्धावस्था के आरंभ होते मनुष्य की काम शक्तियां कम होने लगती है. यदि लहसुन की कलियों को नियम पूर्वक सेवन किया जाए तो मनुष्य की काम शक्ति हमेशा स्थिर रहती है.

8 .संक्रामक रोग फैलने के दिनों में लहसुन को खाने में प्रयोग करने स संक्रामक रोग होने का खतरा कम रहता है. यदि संक्रामक रोग हो जाए तो उस रोग के कीटाणु अधिक जोर नहीं पकड़ते हैं. लहसुन में एंटीबैक्टीरियल, एंटीबायोटिक गुण होने के कारण संक्रमण को जल्दी खत्म करने में मदद मिलती है.

9 .लहसुन की तेज गंध ही इसका सबसे बड़ा गुण है. इसकी गंध घातक कीटाणुओं को भी नष्ट कर देती है इसलिए इसको लगभग सभी संक्रामक रोगों जैसे- कुश्त, पेट व वायु आदि सभी रोगों में औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है.

10 .भुने हुए लहसुन के सेवन से दांतों के दर्द में भी राहत मिलता है.

11 .लहसुन के सेवन से दिल से संबंधित बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है क्योंकि यह खून के थक्के को बनने से रोकता है तथा शरीर में बढ़ने वाले कोलेस्ट्रोल को कम करता है. साथ यह लहसुन खून को पतला रखने में मदद करता है जिससे धमनियों में रक्त के थक्के नहीं जमते हैं.

Post a Comment

0 Comments