अगर लाना है चेहरे पर निखार, तो करें बेसन का इस्तेमाल, जानें तरीका

कल्याण आयुर्वेद - बेसन हर भारतीय किचन में आसानी से मिल जाता है. इसकी मदद से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आज के पोस्ट में हम आपको चेहरे पर निखार लाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे.

अगर लाना है चेहरे पर निखार, तो करें बेसन का इस्तेमाल, जानें तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं त्वचा ऑइली होने के कारण आपकी त्वचा और भी डार्क नजर आने लगती है. ऐसे में आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बेसन में दही, गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगा कर रखें. इससे आपकी त्वचा में तेल के साथ गंदगी भी साफ होगी तथा स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनेगी.

2.अक्सर लोग अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स या ब्लीचिंग करवाते हैं. लेकिन आप बेसन की मदद से इन समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और पानी की बूंदे मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. बालों वाली जगह पर इस पेस्ट को रगड़ते हुए उतारे. लगातार यह नुस्खा अपनाने से अनचाहे बाल अपने आप ही निकल जाएंगे.

3.प्रदूषण और मेकअप की वजह से चेहरा बेजान तथा डाल दिखाई देने लगता है. इस डेड स्किन को हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बेसन में कच्चा दूध मिक्स करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से झगड़ते हुए उतारे इससे आप की डेड स्किन साफ हो जायेगी.

4.यदि आपकी त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो गई है. जिसके कारण आपका चेहरा डल दिखाई देता है, तो आप बेसन का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच बेसन चुटकी भर हल्दी आधा नींबू और थोड़े पानी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे टैनिंग वाले जगह पर लगाएं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments