चेहरे पर इस तरह लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब, चमक उठेगी आपकी त्वचा

कल्याण आयुर्वेद - हम सभी केले खाने के बाद उनके छिलकों को बेकार समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि जहां केला हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है. वही उसका छिलका त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर कर सकता है. केले के छिलके में विटामिन B6, B12, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.

चेहरे पर इस तरह लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बे और मुंहासे हो जाएंगे गायब, चमक उठेगी आपकी त्वचा

तो आइए जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका -

1.सिर्फ केले का छिलका -

सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करके पोछ ले. उसके बाद अपने चेहरे पर केले के छिलके के अंदर वाले भाग से 10 मिनट के लिए मसाज करें. यदि छिलका भूरा हो जाए, तो इसे एक ताजा छिलके के साथ बदल ले. लगभग 20 मिनट तक करें उसके बाद चेहरे को धो लें.

फायदे -

केले का छिलका आपकी त्वचा में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट को बढ़ा देता है तथा उसे हल्दी बनाता है. मुहांसों की वजह से चेहरे पर लाल दाग को यह कम कर देता है. साथ ही आने वाले मुहांसों को भी रोकता है. यह झुर्रियों को भी कम करने में मदद करता है.

2.हल्दी और केले का छिलका -

इसके लिए एक मसला हुआ केले का छिलका, एक बड़ा चम्मच हल्दी, तेल मुक्त मॉइस्चराइजर ले. अब इन सभी चीजों को पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. फिर अपनी त्वचा पर गोलाई मैं धीरे से मालिश करें. लगभग 15 मिनट तक मालिश करने के बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें और उसमें उसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.

फायदे -

केले का छिलका और हल्दी दोनों ही मुंहांसे तथा उनके सूजन को कम करने में मदद करते हैं. यह मुहांसों का पैदा करने वाले बेस्टरिया को मार देता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.


Post a Comment

0 Comments