कल्याण आयुर्वेद - जब हमारी आंखों पर तनाव और थकान बढ़ जाता है, तो वह कमजोर होने लगती हैं. जिसके कारण आंखों के नीचे काले घेरे आने लगते हैं. जिन्हें डाक सर्कल के नाम से जाना जाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको टमाटर की मदद से डार्क सर्कल को दूर करने का घरेलू नुस्खा बताएंगे.
![]() |
डार्क सर्कल की छुट्टी कर देगा टमाटर, बस इस तरह से करें इस्तेमाल |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
डार्क सर्कल के लिए टमाटर का इस्तेमाल -
टमाटर में विटामिन सी एंटीबैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करता है और सूरज की रोशनी से त्वचा को सुरक्षित रखने में भी मदद करता है.
1.टमाटर और आलू - डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आलू और टमाटर का इस्तेमाल करें. इसके लिए एक टमाटर को मैश कर ले और आलू को ब्लेंड कर लें. अब इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों पर लगाकर आधा घंटा बाद चेहरा धो लीजिए.
2.टमाटर और नींबू - टमाटर की तरह नींबू भी एक ब्लीचिंग एजेंट है. आप टमाटर और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिला ले और अपने काले घेरों पर लगाएं. आंखों के नीचे वाले हिस्से पर हल्के हाथों से 15 मिनट के लिए मसाज करें और फिर सामान्य पानी से धो लें.
3.टमाटर और एलोवेरा - टमाटर त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है और एलोवेरा उसे हाइड्रेट करता है. आप टमाटर का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और डार्क सर्कल पर लगाएं 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो.
4.टमाटर खीरा और पुदीना - सबसे पहले आप टमाटर की प्यूरी के साथ पुदीने की कुछ पत्तियां तथा ब्लेंड किया व खीरा को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने दें उसके बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
0 Comments