ये थी इतिहास की 3 बेहद खूबसूरत रानियां जिन्हें पाने के लिए हर कोई रहता था बेताब

इतिहास- आजकल के समय लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह की कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करके खूबसूरत और आकर्षक नजर आती हैं. लेकिन पहले के जमाना सुंदरता बढ़ाने के लिए कोई कॉस्मेटिक जैसी चीजों का व्यवस्था नहीं था फिर भी कई ऐसी लड़कियां थी जो दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आती थी.

आज हम आपको इतिहास की 3 ऐसी खूबसूरत रानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पाने के लिए लोg बेताब रहते थे.

तो चलिए जानते हैं उन 3 रानियों के बारे में-

1 .रानी पद्मिनी- 

रानी पद्मिनी इतिहास की बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक रानियों में से एक मानी जाती थी. वह इतना खूबसूरत थी कि उन्हें देखने के लिए भी लोग तरसते थे और उन पर सभी फ़िदा रहते ठे. मुगल बादशाह अलाउद्दीन खिलजी भी उन्हें पाने के लिए 8 महीने तक चित्तौड़ की सीमा में रहे, लेकिन कभी उन्हें अपना नहीं सका. क्योंकि रानी बचने के लिए खुद को ही आग में सुपुर्द कर दिया था.

2 .जोधा बाई- 

जोधाबाई एक हिंदू राजा की बेटी थी और वह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक थी. उनकी खूबसूरती को देखकर ही लोग उन पर फिदा हो जाते थे. उस समय भारत पर मुगल सल्तनत के सुल्तान अकबर का राज था अकबर ने जोधा के एक मेले में देखा था और उन्हें देखते ही मोहित हो गए थे. उन्होंने जोधा को पाने के लिए आमेर पर आक्रमण कर दिया था. अपने राज्य को बचाने के लिए जोधा के पिता को जोधा बाई की शादी अकबर से करनी पड़ी थी.

3 .शहजादी फिरोजा-


 शहजादी फिरोजा बेहद सुंदर और आकर्षक थी. शहजादी फिरोजा अलाउद्दीन खिलजी की बेटी थी जिसे जालोर के  कान्हड़देव के बेटे वीरमदेव से प्रेम हो गया था लेकिन अलाउद्दीन खिलजी ने वीरमदेव को मरवा दिया था इसलिए शहजादी फिरोजा ने आत्महत्या कर ली थी.

Post a Comment

0 Comments