जिंदगी भर के लिए चाहते हैं पार्टनर का साथ, तो कभी न करें ये 4 गलतियां रिश्ते में पड़ सकती है दरार

कल्याण आयुर्वेद - आपने हमेशा यह सुना होगा कि किसी भी रिश्ते को निभाने और उसे कायम रखने के लिए ईमानदारी के साथ उसे निभाना बेहद जरूरी होता है लेकिन आपको बता दें कि पूरी नजर से यह सच नहीं है क्योंकि ऐसा करने के बावजूद भी कई लोग दिल तोड़ने और रिश्ते में फंसे होने जैसा महसूस करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको चार ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

जिंदगी भर के लिए चाहते हैं पार्टनर का साथ, तो कभी न करें ये 4 गलतियां रिश्ते में पड़ सकती है दरार

तो आइये जानते हैं विस्तार से -

1.रिश्ता बचाने के लिए खुद को न खो दें - अक्सर कपल्स रिश्ता बचाने के लिए हर हद पार कर जाते हैं. वे अपनी इज्जत के बारे में भी नहीं सोचते हैं. शुरू शुरू में रिश्ते को बचाने के लिए हर बार झुकना रोमांटिक लगता है लेकिन धीरे धीरे ये रिश्ता आपको बोझ लगने लगता है. इसलिए आप अपने वजूद को जिन्दा रखें. किसी से भी पहले अपने आत्मसम्मान को रखें.

2.पार्टनर के आगे पीछे ही दुनिया बना लेना - कई लोग अपने पार्टनर के आगे पीछे ही अपनी दुनिया बसा लेते हैं. लेकिन आपको बता दें अगर आप भी ऐसा करते हैं तो जल्द ही आप फ्रस्ट्रेटेड लाइफ जीने वाले हैं. अपने पार्टनर को एहमियत देना बहुत अच्छी बात है. लेकिन इसके लिए खुद को भूल जाना बिलकुल भी सही नहीं है.यदि आप ऐसा करेंगे तो जल्द ही आपका पार्टनर आपको वैल्यू देना कम कर देगा और आपके इजाजत के बिना तथा आपसे पूछे बिना हर फैसला लेने लगेगा.

3.अपना विचार पार्टनर पर थोपना - हर किसी की अपनी सोच और अपनी पसंद होती है. आप और आपके पार्टनर के बिच भी कई असमानताएँ होंगी. उनके और आपके सोच में फर्क होगा. लेकिन कभी भी अपने पार्टनर पर अपने विचार थोपने की कोशिश न करें. इसके बजाय आप अपने पार्टनर और उसके विचार को समझें. तथा उसे सही और गलत का फर्क समझाये.

4.किसी से तुलना करना - किसी भी रिश्ते में तुलना करना बिलकुल भी सही नहीं है. प्यार को किसी पैमाने से मापना नहीं चाहिए. अक्सर आपने देखा होगा कई लोग अपने पार्टनर की तुलना दुसरे लोगों से करते हैं जो उनके रिश्ते को कमजोर कर देता है. ऐसा करने से आपका पार्टनर इस रिश्ते को बोझ समझने लगेगा और जल्द आपका रिश्ता टूट सकता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरुर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरुर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments