कल्याण आयुर्वेद - हर महिला को अपनी जीवन में कई उतार-चढ़ाव को पार करना होता है. उन्हें कई तरह के नेचुरल चीजों का सामना करना पड़ता है. जिनमें से एक पीरियड और प्रेगनेंसी भी है. इसके साथ ही और भी कई चीजों का सामना करना पड़ता है. जिनमें से एक है प्राइवेट पार्ट में प्रॉब्लम आना. हर महिला को कभी ना कभी प्राइवेट पार्ट में जलन और खुजलाहट की समस्या हो जाती है. महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में जलन होना बहुत ही और सहज कर देने वाला होता है. खुजलाहट ना केवल उन्हें तंग करती है, बल्कि यह पीड़ादायक भी होती है. इससे छुटकारा पाना बहुत जरूरी होता है और काफी मुश्किल भी. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में जलन क्यों होती है.
![]() |
इन 4 वजहों से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में होती है जलन, जरूर जानें, नहीं तो पड़ेगा पछताना |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.यीस्ट इंफेक्शन -
आमतौर पर प्राइवेट पार्ट में यीस्ट इंफेक्शन के कारण जलन होता है. योनि में कई तरह के बैक्टीरिया और फफूंद होते हैं. आमतौर पर यह स्वास्थ्य संतुलन को बनाए रखते हुए योनि में रहते हैं. हालांकि कुछ मामलों में जैसे अगर आप एंटीबायोटिक का सेवन करें या फिर अगर आप गर्भवती है या आप हार्मोन थेरेपी ले रही हैं, तो आपके शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है और तब फफूंदी और बैड बैक्टीरिया की मात्रा, गुड में बैक्टीरिया से ज्यादा हो जाती है. इस कारण यीस्ट इंफेक्शन होता है.
2. ढंग से स्नान ना करना -
जो महिलाएं जिम में पसीना बहाती हैं, वह कई बार ठीक से स्नान नहीं करती हैं, जिसके कारण इंफेक्शन की समस्या हो जाती है. आपको बता दें कि यदि आप इस तरह के इंफेक्शन से बचना चाहते हैं, तो जिम में पसीना बहाने के बाद या फिर कुछ भी काम करने के बाद जब आप नहाते हैं, तो अच्छी तरह से नहाए और एक बात का ध्यान रखें, कि वाशिंग डिटर्जेंट का प्राइवेट पार्ट से कभी संपर्क ना होने पाए नहीं तो आपको जलन की समस्या हो सकती है.
3.हार्मोन में बदलाव -
आपको बता दें कि इन कारणों में से एक बड़ा कारण यह भी है, कि हार्मोन में बदलाव होने की वजह से भी प्राइवेट पार्ट में रूखापन आ जाता है. जिसकी वजह से खुजली होने लगती है. दरअसल शरीर में अगर सेक्स हार्मोन के लिए बड़े बदलाव हो तो इस कारण से प्राइवेट पार्ट में खुजली या जलन की समस्या हो जाती है. मेनोपॉज के दौरान जब शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल कम हो जाता है, तो इस कारण भी योनि में वेजाइनल अट्रोफी की समस्या होने लगती है. जिससे की योनि में सूखापन और खुजली भी होने लगती है.
4.प्यूबिक के बाल हटाने के कारण -
योनि मुख बेहद संवेदनशील होता है. ऐसे में प्यूबिक एरिया में शेविंग या वैक्सिंग करने की वजह से भी लालिमा हो सकती है. संवेदनशीलता महसूस हो सकती है या फिर खुजली की समस्या हो सकती है. अगर आप पहली बार प्यूबिक एरिया में वैक्सिंग कर रही है, तो पहले यह जान ले कि कहीं आपको वैक्स से एलर्जी तो नहीं है. आप चाहे तो वहां पर एलोवेरा जेल भी लगा सकती है. इससे खुजली की समस्या से राहत मिलेगी. अगर आपकी समस्या फिर भी ठीक ना हो, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments