निखार वापस लाकर, चेहरे को चाँद सा खूबसूरत बना देंगे ये 4 नुस्खे, खिल उठेगी त्वचा

कल्याण आयुर्वेद - अपने चेहरे को चांद जैसा खूबसूरत हर कोई बनाना चाहता है. खासकर लड़कियों की बात करें तो उन्हें अपने चेहरे से बहुत ज्यादा प्यार होता है और वह हमेशा अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने में लगी रहती है. इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, जो केमिकल से भरे होते हैं और हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.

निखार वापस लाकर, चेहरे को चाँद सा खूबसूरत बना देंगे ये 4 नुस्खे, खिल उठेगी त्वचा

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.मुल्तानी मिट्टी और चंदन का लेप -

यदि आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाना चाहती हैं और खोई हुई निखार को वापस लाना चाहती है, तो इसके लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन का लेप बहुत फायदेमंद रहेगा. इसका नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे का ग्लो वापस आएगा. मुल्तानी मिट्टी और चंदन को आप मिक्स करके इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे हल्का गीला करके साफ कर ले. हफ्ते में दो से तीन लेप करने के बाद आपको त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा.

2.नारियल तेल -

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल जरूर करें. नारियल का तेल त्वचा को निखारने के लिए बेहतरीन ऑप्शन होता है. आप नारियल के तेल को पसंदीदा नाइट क्रीम में मिलाकर अपने चेहरे पर मालिश करें और अगली सुबह धो लें. नारियल का तेल त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. यह त्वचा की जलन के साथ इंफेक्शन से भी बचाने में मदद करता है.

3.हल्दी वाला दूध - 

हल्दी वाला दूध ना केवल हमारे हेल्थ के लिए अच्छा होता है, बल्कि यह हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके लिए आप एक चम्मच कच्चे दूध में, आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और एक कॉटन बॉल की मदद से इसे टोनर की तरह लगाएं. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने के बाद आपको खुद बदलाव देखने को मिलेगा.

4.ऑलिव आयल -

चेहरे को साफ और ग्लोइंग बनाने के लिए ऑलिव आयल बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए आप अपने पसंदीदा नाइट क्रीम में सोने से पहले वर्जिन ओलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं और अपने चेहरे की सही तरीके से मालिश करें. जैतून के तेल को सीधे अपने त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी त्वचा चमक उठेगी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments