गर्दन के कालेपन से हैं परेशान ? मिनटों में दूर कर देंगी ये चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

कल्याण आयुर्वेद - लोग अपनी त्वचा की साफ सफाई पर अक्सर ध्यान देते हैं. लेकिन गर्दन और कोहनियों की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं. जिसकी वजह से त्वचा के यह हिस्से काले नजर आने लगते हैं. बाद में गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो कुछ समय बाद असर दिखाना बंद कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे.

गर्दन के कालेपन से हैं परेशान ? मिनटों में दूर कर देंगी ये चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.बादाम तेल - 

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल करें. इसके लिए बादाम के तेल की कुछ बूंदे ले और उसे अपनी गर्दन पर लगाकर मालिश करें. तेल को शरीर में सूखने दें. आपको बता दें कि बादाम के तेल में विटामिन ई और ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं यह दोनों ही चीजें त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं.

2.एलोवेरा जेल -

एलोवेरा के पौधे गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करेंगे. एलोवेरा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कम करने में मदद करते हैं. सबसे पहले आप एलोवेरा जेल के पत्तों को काटकर उसका जेल निकाल ले. इस जेल को अपने गर्दन पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए स्क्रब करें. करीब आधे घंटे तक इसे रखें और बाद में पानी से धो लें.

3.दही -

दही हमारी त्वचा की रंगत को निखारने में बहुत मदद करती है. यदि आप काली गर्दन से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए दही का उपयोग कर सकते हैं. दही में नेचुरल एंजाइम पाए जाते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. इसके लिए आप दो बड़े चम्मच दही ले और इसे गर्दन पर लगाएं. दही को गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और उसके बाद पानी से धो लें. ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.

4.आलू -

जैसा कि आप सभी जानते होंगे, आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है. इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करके उसका जूस निकालें. इस जूस को अपनी गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए वैसे ही छोड़ दें. उसके बाद साफ पानी से धो लें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments